Highlights

उज्जैन

400 सुरक्षाकर्मी,करोड़ो का वेतन फिर भी मंदिर में चोर-उच्चके सक्रिय

  • 25 Jun 2024

महाकाल दर्शन के लिए आओ तो अपनी जेब,मोबाइल और कार में रखे सामान की सुरक्षा पहले करे
उज्जैन। महाकाल लोक निर्माण के पश्चात भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन व महाकाल लोक देखने के लिए लाखों श्रद्धालुजन प्रतिदिन आ रहे हैं,लेकिन यहां आने के बाद  ठगी के शिकार हो जाते हंै। मंदिर की सुरक्षा के नाम पर 400 सुरक्षकर्मी तैनात हंै,जिनका वेतन में लाखों रुपए की राशि व्यय की जाती हैं,लेकिन बावजूद इसके श्रद्धालुजन के साथ चोरी,ठगी की वारदात हो रही हैं। इस ओर न तो प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई करता है और न ही पुलिस विभाग। यहां पुलिस चोकी भी बनाई गई है,लेकिन वह भी वारदात रोकने में नाकाम है। सोमवार को भगवान श्री महाकालेश्वर की आरती के दौरान बदमाशों ने महाराष्ट्र के श्रद्धालु की जेब काट कर रुपये निकाल लिए। वहीं रविवार को नृसिंह घाट पार्किंग में खड़ी कार के कांच खोल कर उसमें रखी स्मार्ट वॉच,नगदी और 5 मोबाइल चोरी कर लिए। दोनों मामलों की शिकायत महाकाल थाने में दर्ज कराई गई हैं।
महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की कटी जेब
सोलापुर महाराष्ट्र निवासी नवनाथ कदम अपने परिवार के साथ टैक्सी वाहन से सुबह उज्जैन दर्शन करने पहुंचे थे। सुबह करीब 7.30 बजे महाकालेश्वर मंदिर में आरती के दौरान बेरिकेड्स में खड़े थे,तभी अज्ञात बदमाश ने जेब में रखे 11 हजार रुपये निकाल लिए। नवनाथ ने इसकी शिकायत कंट्रोल रूम में की तो यहां मौजूद कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें 4 बदमाश नवनाथ को घेरे हुए थे जिनमें से एक ने पेंट की जेब से रुपये निकाले। कंट्रोल रूम से ही सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर चोर का फोटो प्रसारित किया गया जिसके कुछ देर बाद सुरक्षाकर्मियों ने मंदिर के बाहर से एक चोर को पकड़ा और नवनाथ कदम के साथ महाकाल थाने ले गए। पुलिस ने चोर से रुपये बरामद किए वहीं नवनाथ कदम से शिकायत लेकर कार्रवाई शुरू की है।
कर्नाटक के परिवार की कार से 5 मोबाइल,स्मार्ट वॉच चोरी
रविवार को उमेश पिता चंद्रकांत भोपले निवासी गणेश नगर कर्नाटक परिवार के साथ कार क्रं.एम.एच.24 वी 7954 से उज्जैन दर्शन करने आए थे। यहां उमेश ने नृसिंह घाट पार्किंग में अपनी कार खड़ी की और शिप्रा नदी में स्नान के लिए चले गए। इस दौरान उमेश सहित परिवार के सदस्यों ने अपने मोबाइल,स्मार्ट वॉच और नगद राशि कार में ही रख दिए थे। नदी में स्नान के बाद उक्त लोग वापस पार्किंग में आए तो देखा कार के कांच खुले थे और उसमें रखे 5 मोबाइल,स्मार्ट वॉच व नगदी राशि नहीं थी। उमेश ने महाकाल थाने पहुंच कर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि चोरी गए मोबाइल व स्मार्ट वॉच की कुल कीमत 91 हजार रुपये बताई गई है।