Highlights

इंदौर

41.01 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर पकड़ाए , बिना नंबर की बाइक पर कर रहे थे तस्करी

  • 04 Dec 2024

इंदौर। बिना नंबर बाइक पर तस्करी कर ले जाई जा रही 41.01 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से दो लोकल तस्करों को धरदबोचा। इनसे बरामद मादक पदार्थ के बारे पूछताछ की जा रही है। 
आजाद नगर पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों के नाम तुषार उर्फ ऐनु पिता निलेश अहिरवार (19) निवासी शिव नगर, मूसाखेड़ी और अमन उर्फ भांजा पिता संतोष वसूनिया (22) निवासी छत्री चौराहा धार हाल मुकाम बिहाडिय़ा देवगुराडिय़ा है। मुखबिर की सूचना पर टीम ने सोमवार को नेमावर ब्रिज के पास सर्विस रोड पर नाकेबंदी की। यहां से गुजर रहे बाइक सवार दोनों आरोपियों को रोका तो वे भागने लगे मगर टीम ने पीछाकर धरदबोच लिया। बाइक पर नंबर भी नहीं थे। तलाशी में इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर 41.01 ग्राम बरामद की गई। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 4.45 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस बरामद मादक पदार्थ के बारे में बदमाशों से पूछताछ कर नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है। इनके खिलाफ एनडपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।