रतलाम । अधिक ब्याज पर रुपया उधार देकर वसूली करने की शिकायतों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। गत वर्ष जिले में 25 से अधिक लोगों ने शिकायत की थी तो इस वर्ष अब तक सूदखोरी के छह मामले आ चुके हैं। शनिवार को प्रिटिंग प्रेस की दुकान संचालक नीलेशकुमार पुत्र माखनलाल जायसवाल निवासी जाटों का वास ने माणकचौक थाने पर आठ आरोपितों के खिलाफ शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपितों से अलग-अलग समय में कुल 43.25 लाख रुपया ब्याज पर लिया था। बदले में वह 95 लाख रुपया दे चुका है। इसके बाद भी सूदखोर उससे और अधिक ब्याज की मांग कर धमका रहे हैं।
पुलिस के अनुसार नीलेशकुमार ने शिकायत की है कि रुपयों की जरूरत होने पर उसने 15 सितंबर 2009 से 13 अगस्त 2018 के बीच मे अलग-अलग समय पर आरोपित बंशीलाल शर्मा पुत्र गंगाराम निवासी टाटा नगर से आठ लाख रुपये ब्याज से लिए थे, बदले में बंशीलाल को 17 लाख रुपये ब्याज सहित दे चुका है। मुकेश जैन पुत्र फूलचंद जैन निवासी स्टेशन रोड से पांच लाख लेने के बाद 11 लाख रुपये दे चूका है।
न्यायालय में केस लगाकार ब्याज सहित राशि वसूलेंगे
मुकेश गांधी पुत्र नरेंद्र गांधी निवासी मोहन टाकीज के सामने से साढ़े पांच लाख रुपये के बदले साढ़े आठ लाख रुपये, प्रदीप पावेचा निवासी डालूमोदी बाजार को तीन लाख रुपये के बदले सात लाख, संजय कटारिया व उसके भाई अनील कटारिया निवासी न्यू क्लाथ मार्केट को 18 लाख के बदले 46 लाख रुपये, सुनील मूणत निवासी दीनदयाल नगर को साढ़े पांच लाख रुपये के बदले साढ़े सात लाख रुपये, सुनीलकुमार परवाल निवासी वेद व्यास कालोनी को सवा तीन लाख रुपये के बदले साढ़े पांच लाख रुपये दे दिए हैं। सभी आरोपितों ने रुपयों के बदले जबरन कोरे चेक लिए थे। आरोपित ब्याज की अधिक राशि मांग कर धमकाते हैं कि रुपये नहीं दिए तो न्यायालय में केस लगाकर ब्याज सहित राशि वसूलेंगे।
आठों आरोपितों के खिलाफ भादंवि की 384, 34 व मध्यप्रदेश ऋणियों का अधिनियम की धारा 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।
- अनुराग यादव, थाना प्रभारी माणकचौक
रतलाम
43 लाख रुपये पर 95 लाख ब्याज दिया, फिर भी परेशान कर रहे सूदखोर
- 08 Apr 2023