इंदौर। प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देश एवं मपप्रक्षेविवकं इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर की योजना के अनुरूप जिले में बिजली कंपनी 11 केवी फीडरों का विशेष अभियान चला रही है। मप्रपक्षेविविकं रतलाम के अधीक्षण यंत्री एससी वर्मा ने बताया कि जिले के 505 फीडर है। इनमें मैंटनेंस संबंधी कार्यों की सूची बनाकर तत्काल कार्य कराए जा रहे है। रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण, जावरा, आलोट सभी डिविजनों मे मैंटनेंस के कार्य किए जा रहे है।
बुधवार को 15 फीडरों का गुणवत्तापूर्ण मैंटेनेंस किया गया। इनमें शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र दोनों के फीडर शामिल है। इन फीडरों से लगभग 25 हजार उपभोक्ता जुड़े है। श्री वर्मा ने बताया कि इस कार्य से बिजली आपूर्ति में सुधार एवं लाइन लास घटने के साथ ही उपभोक्ता संतुष्टि की दिशा में भी मदद मिलेगी। मप्रपक्षेविविकं उज्जैन के अधीक्षण यंत्री आशीष आचार्य ने बताया कि जिले में 11 केवी के 840 फीडर है। इनमें मैंटनेंस संबंधी कार्यों की सूची बनाकर तत्काल कार्य कराए जा रहे हैं। उज्जैन शहर, उज्जैन ग्रामीण, बडऩगर, महिदपुर, तराना सभी डिविजनों मे मैंटेंनेंस के कार्य किए जा रहे है। बुधवार को जिले में 19 फीडरों का गुणवत्तापूर्ण मैंटेनेंस किया गया। इनमें शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र दोनों के फीडर शामिल है। इन फीडरों से लगभग 35 हजार उपभोक्ता जुड़े है। अधीक्षण यंत्री श्री आचार्य ने बताया कि इस कार्य से बिजली आपूर्ति में आदर्श स्थिति की भांति सुधार एवं लाइन लास घटने के साथ ही उपभोक्ता संतुष्टि की दिशा में भी मदद मिलेगी।
मप्रपक्षेविविकं देवास के अधीक्षण यंत्री अनिल नेगी ने बताया कि जिले में 11 केवी बिजली लाइन के 588 फीडर है। इनमें मैंटनेंस संबंधी कार्यों की सूची बनाकर तत्काल कार्य कराए जा रहे हैं। देवास शहर, देवास ग्रामीण, सोनकच्छ, बागली, कन्नौद सभी डिविजनों मे मैंटेंनेंस के कार्य किए जा रहे है। बुधवार को 10 फीडरों का गुणवत्तापूर्ण मैंटेनेंस किया गया। इनमें शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र दोनों के फीडर शामिल है। इन फीडरों से लगभग 20 हजार उपभोक्ता जुड़े है। अधीक्षण यंत्री श्री नेगी ने बताया कि कुछ फीडरों पर मार्च व अप्रैल के पहले पखवाड़े में भी मैंटेनेंस कराया था, वहां फिर से परीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मैंटेनेंस के गुणवत्तापूर्ण कार्य से बिजली आपूर्ति में और सुधार एवं लाइन लास घटने के साथ ही उपभोक्ता संतुष्टि की दिशा में भी मदद मिलेगी।
इंदौर
44 फीडरों का किया मैटेनेंस
- 24 Jun 2021