Highlights

शिवपुरी

45 लाख की लूट में हैरान करने वाला खुलासा

  • 05 Feb 2022

शिवपुरी में लुटेरों ने कट्टा अड़ाकर कारोबारी की पत्नी का अश्लील वीडियो बनाया; वायरल करने की धमकी दी
शिवपुरी। शिवपुरी में कियोस्क संचालक के घर 45 लाख रुपए की लूट के मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। बदमाशों ने गुरुवार रात लूट के बाद कारोबारी की पत्नी के कपड़े उतारे और वीडियो बना लिया। परिवार को धमकाया कि पुलिस के पास गया तो वीडियो वायरल कर देंगे। यदि एफआईआर कराई तो उनके बेटे को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर निकाल ले गए। डरे हुए परिवार ने शुक्रवार को यह बात पुलिस को बताई।
बदरवास के कियोस्क संचालक विजय सिंघल का घर हाईवे के पास है। घर के नीचे की दुकान में प्राइवेट कंपनी का एटीएम है। इसका संचालन विजय ही करते हैं। इसके अलावा वह कियोस्क संचालक भी हैं। जिस दुकान में एटीएम लगा है, उसमें से घर में अंदर जाने का रास्ता भी है। रात करीब 10 बजे विजय के पास फोन आया। कॉलर ने कहा- एटीएम में पैसे फंस गए हैं। मदद के लिए नीचे आ जाओ। विजय खाना खाकर नीचे आ गए।
विजय ने जैसे ही दरवाजा खोला तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद कनपटी पर कट्?टा अड़ाकर ऊपर घर में गए। घर में मौजूद पत्नी पूजा और दो बच्चों हार्दिक और युग के मुंह पर टेप चिपका दिया। इसके बाद सभी के हाथ बांध दिए। उन्होंने मारपीट कर अलमारी की चाबी ले ली और नकदी लेकर फरार हो गए। बदमाश परिवार के चारों सदस्यों को इसी हालत में छोड़ गए।
विजय के बेटे युग के हाथों और चेहरे का टेप ढीला हो गया। उसने किसी तरह पिता विजय के हाथ का टेप निकाला और सभी ने एक-दूसरे को मुक्त किया। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची।
मंकी कैप पहने थे तीनों बदमाश
विजय के मुताबिक बदमाश मंकी कैप पहने हुए थे। इसके अलावा मास्क भी लगाया हुआ था। ऐसे में पहचान कर पाना मुश्किल है। तीन में से दो के पास कट्टे थे। विजय सिंघल कियोस्क का संचालन करता है, इसलिए उनके पास रोजाना नकद रुपए रहते हैं। एटीएम में कैश डालने का काम भी वही करते हैं। इस कारण घर में अधिकतर कैश रहता है। बताया जा रहा है कि विजय किसी प्लॉट का भी सौदा कर रहा था। इस कारण रुपए इकट्?ठे किए थे। साथ ही, गुरुवार को ही उसने बैंक से 5 लाख रुपए निकाले थे।
सीसीटीवी की हार्ड डिस्क ले गए
बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए प्लानिंग के साथ आए थे। उन्हें इसकी भी जानकारी थी कि घर में सीसीटीवी लगा है। यही कारण रहा कि वह उनकी पहचान का एक मात्र सबूत सीसीटीवी की डीवीआर भी निकाल ले गए।
साइबर सेल हुआ सक्रिय
पुलिस सूत्रों की मानें तो इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने रात को ही साइबर सेल को सक्रिय कर दिया। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह नंबर किसका है, जिससे विजय को फोन लगाया गया था। मोबाइल की लोकेशन जानने के साथ-साथ यह जानने का प्रयास भी किया जा रहा है कि और कौन-कौन से मोबाइल उस पॉइंट पर सक्रिय थे। इसके अलावा कौन-कौन से नंबर थे जो एक साथ उस टावर लोकेशन से एक साथ बाहर गए और साथ रहे। ऐसे ही कई पॉइंट पर अब पुलिस की जांच लगातार आगे बढ़ रही है।
घटना के विरोध में बाजार बंद
कियोस्क संचालक के साथ हुई लूट के विरोध में आज बाजार भी बंद किया और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग भी की। व्यापारियों का कहना था कि अगर घर में घुस कर ही भरे बाजार में लूट होने लगेंगी तो फिर कहां सुरक्षित रहेंगे..? पुलिस इस घटना के बाद नगर के सभी सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने में लगी हुई है, ताकि कहीं कोई झलक आरोपियों की मिल सके।