Highlights

इंदौर

470 वाहन चालकों से वसूला 1,77,750रुपए समन शुल्क

  • 26 Aug 2021

इंदौर। इन दिनों यातायात पुलिस द्वारा ट्राफिक के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई का अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते जहां नौ पार्किंग में सड़क पर वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं रांग साइड से वाहन चलाने और अन्य नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की गई। इस तरह बुधवार को करीब 470 वाहन चालकों से विभिन्न धाराओं में कार्यवाही करते हुए रुपए 1,77,750 समन शुल्क वसूला गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल कुमार पाटीदार व्दारा जंजीरा वाला चैराहा से मालवा मील चैराहें तक रोड़ के दोनो और रॉग पार्क/गलत तरीके से खड़े दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के कारण आने-जाने वालें वाहनों को परशानी का सामना करना पड़ रहा था, एवं यातायात अवरूद्व होता रहता था, जिससे सुगम यातायात संचालित नही हो पा रहा था, यातायात पुलिस व्दारा की गई कार्यवाही। श्री पाटीदार व्दारा शहर भम्रण के दौरान जंजीरावाला चैराहें से मालवा मील चैराहे में मध्य मार्ग के दौनो और बेतरतीव/रॉग पार्क दो पहिया एवं चार पहिया वाहन पाये जाने पर थाना यातायात का बल एवं क्रेन को तत्काल जंजीरा वाला चैराहा पर बुलाया जाकर एैसे वाहन जो रॉग पार्क एवं बेतरतीव खड़े पाये गये उनके विरूद्व क्रेन के माध्यम से कार्यवाही की गई, जिसमें 25 चार पहिया एवं 28 दो पहिया वाहनों के विरूद्व कार्यवाही कर मार्ग को व्यवस्थित किया जाकर यातायात सुगम बनाया गया।यातायात पुलिस व्दारा यातायात नियमों का पालन नही करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 470 वाहनों पर विभिन्न धाराओं में कार्यवाही करते हुए रुपए 1,77,750/- समन शुल्क जमा किया गया।  यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालको से अपील की है, कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकनें में यातायात पुलिस का सहयोग करें, वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करे, सुरक्षित चले,सुरक्षित रहें।