Highlights

इंदौर

48 घंटे में 1.42 लाख लोगों को लगा टीका

  • 12 Nov 2021

इंदौर। लंबे समय से दूसरे डोज की वैक्सीन नहीं लगाने वाले लापरवाह लोगों के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कस लिया है। कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा सभी व्यापारिक एसोसिएशन, सामाजिक व धार्मिक संगठनों, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन , कॉपोर्रेट हॉउसेस, सरकारी विभागों, धर्मगुरुओं, प्रबुद्धजनों के साथ समन्वय किया है। वे लोगों को दूसरे डोज की वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें।
इसके बाद भी जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें नौकरी, रोजगार, राशन, आवश्यक वस्तुओं, सरकारी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसी कड़ी में इंदौर दूध उत्पादक संघ ने भी कड़ा रुख अख्तियार किया है। अब 30 नवम्बर तक जिन लोगों ने दूसरा डोज नहीं लगाया है उन्हें दूध नहीं दिया जाएगा।
इंदौर दुग्ध विक्रेता संघ व छावनी खेरची व्यापारी संघ के अध्यक्ष भारत मथुरावाला ने बताया कि शहर में करीब 19 हजार दूध विक्रेता दिन में सुबह-शाम लोगों के घर जाकर दूध की सप्लाई करते हैं। अब दूध विक्रेता हर घर के सदस्य को वैक्सीन के दूसरे डोज को लगवाने की अपील करेंगे। इसके बाद लोगों के घर स्टीकर लगाएंगे, जिस पर लिखा होगा कि परिवार को बचाना है, तो वैक्सीन का सेकंड डोज जरूर लगवाना है। इसमें यह भी लिखा होगा कि 30 नवंबर तक वैक्सीन नहीं लगवाई, तो हम दूध वितरण करने में असमर्थ रहेंगे। इसके बाद जो लोग वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, उनकी लिस्ट प्रशासन को सौंपने के साथ उन्हें दूध वितरण बंद कर दिया जाएगा।
48घंटे में 1.42 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगी
10 नवम्बर को फिर से शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान में बुधवार को 72 हजार डोज लगाए गए थे। बुधवार को 70 हजार से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगा ली। इस तरह 48 घंटे में 1.42 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी थी। इस तरह अब दूसरे डोज का 63.59 फीसदी हो चुका है जबकि 30 नवम्बर तक 100 फीसदी पूरा करना है।