Highlights

भोपाल

5 जिलों में 8 इंच तक बारिश का अलर्ट:नर्मदापुरम में तवा डैम के चार गेट खोले; खरगोन में स्कूलों की छुट्‌टी

  • 02 Sep 2024

भोपाल । मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और डीप डिप्रेशन की वजह से बारिश कराने वाला स्ट्रॉन्ग सिस्टम फिर एक्टिव हो गया है। सोमवार को बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन और देवास में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है।
वहीं, इंदौर, उज्जैन समेत 22 जिलों में तेज बारिश होगी। इन जिलों में 24 घंटे में 4 इंच तक पानी गिरने का अनुमान जताया गया है। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और बाकी जिलों में भी गरज-चमक के साथ पानी गिरने के आसार हैं। बारिश के चलते खरगोन में सभी स्कूलों में आज अवकाश घोषित किया गया है।
रविवार शाम से नर्मदापुरम में तवा बांध के 7 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा था। कुछ देर बाद चार गेट बंद कर दिए गए। सोमवार सुबह से तीन गेट चार-चार फीट तक खुले हैं। इनसे 20 हजार क्यूमैक्स पानी छोड़ा जा रहा है।
भोपाल के केरवा डैम के भी 3 गेट खुले हैं। ये गेट ऑटोमेटिक हैं, गवर्निंग लेवल पर पानी आने पर अपने आप खुल जाते हैं। उज्जैन के गंभीर बांध के भी 2 गेट खोलना पड़े हैं।
3 दिन प्रदेश में तेज बारिश का दौर
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन प्रदेश में तेज बारिश का दौर बना रहेगा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक प्रकाश दावले ने बताया कि सितंबर में अच्छी बारिश होने का अनुमान है। स्ट्रॉन्ग सिस्टम का असर अगले 24 घंटे के दौरान ज्यादा रहेगा।
खरगोन में स्कूलों की छुट्‌टी घोषित
खरगोन में रविवार को शहर समेत पहाड़ी क्षेत्र में तेज बारिश हुई। खंडवा रोड पर बनी निचली बस्तियों में पानी भर गया। भोगा नाला और कुंदा नदी में बाढ़ की स्थिति है।
बारिश के अलर्ट के बीच सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानूडे ने सभी स्कूलों में नर्सरी से 12वीं तक की क्लासेस नहीं लगाने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में सामान्य कोटा पूरा होने में 2.8 इंच पानी की जरूरत
प्रदेश में अब तक 34.5 इंच बारिश हो चुकी है। यह सीजन के कोटे की 92% से अधिक है। 2.8 इंच पानी और गिरते ही प्रदेश में सामान्य बारिश का आंकड़ा भी पार हो जाएगा। मंडला में सबसे ज्यादा 47 इंच पानी गिर चुका है। सिवनी में आंकड़ा 45 इंच से अधिक है। रीवा में सबसे कम 23 इंच बारिश ही हुई है।
प्रदेश के 10 जिलों में 40 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। मंडला में सबसे ज्यादा 47.19 इंच बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप- 10 जिलों में मंडला के अलावा सिवनी, सीधी, डिंडौरी, श्योपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नर्मदापुरम और सागर हैं।