छिंदवाड़ा में पूर्व मंत्री के बंगले में भरा पानी; भोपाल समेत 29 जिलों में अलर्ट
भोपाल। मध्यप्रदेश के 5 जिलों में आज अति भारी बारिश का अलर्ट है। यहां 8 इंच तक पानी गिर सकता है। रविवार को प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से यानी 26 जिलों में बारिश हुई। छिंदवाड़ा में लगातार हो ही बारिश से पूर्व मंत्री चंद्रभान सिंह के बंगले में पानी घुस गया। शहर के ढीमराढाना इलाके में घुटनों तक पानी भर गया। यहां फॉरेस्ट विभाग के कैम्पस की दीवार ढह गई।
जबलपुर में नर्मदा नदी में टापू पर फंसे चार युवक सोमवार सुबह रेस्क्यू किए गए। युवक रविवार शाम भेड़ाघाट में मछली पकडऩे नदी में उतरे थे। जलस्तर बढऩे से फंस गए। सेना, हृष्ठक्रस्न ने रस्सी के सहारे चारों को निकाला।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में बारिश की अच्छी स्थिति है। राजस्थान के जैसलमेर, शिवपुरी, सीधी होते हुए ट्रफ लाइन गुजर रही है। राजस्थान के ऊपर भी सिस्टम एक्टिव है। इसके अलावा दोनों तरफ से नमी आ रही है। इस वजह से बारिश का दौर है।
24 घंटे में ऐसा रहा मानसून
पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा रीवा में 3.67 इंच बारिश हुई। ग्वालियर में 2.92, सिवनी में 1.78, मंडला में 1.27, जबलपुर में 1.22, पचमढ़ी में 1.06 इंच पानी गिरा। शहडोल, नर्मदापुरम, सतना, सीधी, गुना, बैतूल, विदिशा, उज्जैन, अनूपपुर, छतरपुर, दमोह, उमरिया, सीहोर, राजगढ़, सागर, रतलाम, रायसेन, इंदौर में भी बारिश का दौर चला। रात में भी कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला चलता रहा।
मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे
अति भारी बारिश-विदिशा, रायसेन, सीहोर, शिवपुरी और श्योपुरकलां। यहां साढ़े 4 इंच से 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
भारी बारिश-भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर। ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है।
5 बड़े शहरों में मौसम का हाल
भोपाल-रविवार को कुछ इलाकों में बारिश हुई। सोमवार को तेज बारिश होने का अनुमान है।
इंदौर-यहां हल्की बारिश हो सकती है। पिछले दो दिन से हलकी बारिश हो रही है।
जबलपुर-भारी बारिश का अलर्ट है। इससे शहर और जिले में बारिश का दौर चलेगा।
ग्वालियर-यहां भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। इसके चलते हल्की बारिश हो सकती है।
उज्जैन-दो दिन से हल्की बारिश हो रही है। सोमवार को भारी बारिश होने का अलर्ट है।
राजस्थान में कम ही बनता है कम दबाव का क्षेत्र
अमूमन राजस्थान तक पहुंचकर हवा के ऊपरी भाग में बने चक्रवात कमजोर पडऩे के बाद समाप्त हो जाते हैं, लेकिन वर्तमान में गुजरात से राजस्थान पहुंचा चक्रवात कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। दरअसल, उसे अरब सागर से लगातार नमी मिल रही है। इस वजह से वह शक्तिशाली हो गया है। इसके प्रभाव से राजस्थान की सीमा से लगे मप्र के क्षेत्र में वर्षा भी हो रही है।
भोपाल
5 जिलों में 8 इंच बारिश की संभावना
- 10 Jul 2023