Highlights

भोपाल

5 मार्च से फिर सिस्टम, पर बारिश नहीं, 10 मार्च तक ठंडा-गर्म रहेगा मौसम; दिन का टेम्प्रेचर बढ़ेगा

  • 04 Mar 2024

भोपाल। मध्यप्रदेश के 35 से अधिक जिलों में पिछले 4 दिन से ओले, बारिश और आंधी का मौसम रहा। ओले की वजह से गेहूं-चने की फसल को नुकसान भी पहुंचा है। ऐसे में सरकार सर्वे करा रही है। इधर, 5 मार्च से फिर वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। हालांकि, इसका कम असर रहेगा। ऐसे में 10 मार्च तक मौसम ठंडा-गर्म रहेगा। दिन का टेम्प्रेचर बढ़ जाएगा। प्रदेश में रविवार को भी मौसम बदला रहा। दतिया, छतरपुर, रीवा, चित्रकूट समेत कई इलाकों में ओले गिरने के साथ बारिश हुई। इस कारण गेहूं-चने की फसल को खासा नुकसान पहुंचा। वहीं, रीवा, सतना और सीधी में भी हल्की बारिश हुई। सोमवार से मौसम साफ होने का अनुमान है। उधर, गुना में शनिवार को हुई ओलावृष्टि से फसलें खराब हो गई थी। जिसके बाद किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया।?? प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से कहा कि सर्वे शुरू कर दिया गया है।