Highlights

उज्जैन

5 स्ट्रीट डॉग्स के मुंह में एसिड  डाला, तड़प-तड़पकर सभी की मौत

  • 04 Sep 2021

उज्जैन। देवास रोड पर अज्ञात बदमाश ने पांच डॉग्स के मुंह में एसिड डाल दिया। इससे पांचों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। घटना से क्षेत्रवासी सकते में आ गए। जानकारी मिलते ही पीपल्स फॉर एनिमल (पीएफए) की टीम ने आकर एसपी से शिकायत की। मामले में शुक्रवार शाम नागझिरी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नागझिरी पुलिस के मुताबिक महालक्ष्मी नगर में गुरुवार देर रात अज्ञात व्यक्ति ने 5 कुत्तों के मुंह पर एसिड डाल दिया। सुबह कुत्तों को तड़पते देख महालक्ष्मी नगर क्षेत्र में किराना दुकान संचालक धर्मेंद्र पिता ब्रजराज परिहार डॉ. अमृता सोनी के साथ इलाज कराने पशु चिकत्सालय पहुंचे। वहां मौजूद डॉक्टर ने इलाज कर कुत्तों को वापस भेज दिया। सूचना मिलते ही इंदौर से मेनका गांधी की संस्था पीएफए की इंदौर की पदाधिकारी प्रियांशु जैन भी उज्जैन पहुंची। कुत्तों की मौत के बाद वे शिकायत करने स्क्क सत्येंद्र कुमार शुक्ला के पास पहुंची। मामले में शुक्रवार शाम पुलिस ने धर्मेंद्र की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पशु अत्याचार अधिनियम का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जिन कुत्तों पर एसिड डाला गया था, सभी को दफना दिया गया।