कलेक्टर की फर्जी सील और हस्ताक्षर कर आदिवासी की भूमि को था बेचा
महेश्वर। पुलिस टीम ने धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि दो माह पहले उपपंजीयक अधिकारी गरिमा चौहान ने रिपोर्ट दर्ज की थी। जिसमें आरोपी लोकेश सोलंकी निवासी ग्राम काकडदा और रुपेश वैष्णव निवासी ग्राम ठनगांव ने कलेक्टर की फर्जी सील बनाकर एक दस्तावेज तैयार किया।
जिसमें मण्डलेश्वर के जेल रोड निवासी आदिवासी व्यक्ति द्वारका डावर की कृषि भूमि का फर्जी विक्रय आदेश तैयार किया। आदेश पत्र पर कलेक्टर की फर्जी सील और कलेक्टर के हस्ताक्षर को स्कैन कर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर अंकित किए थे।
इसमें पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर आरोपी लोकेश सोलंकी को गिरफ्तारी कर न्यायालय पेश किया। फरार आरोपी रुपेश वैष्णव के विरुध्द पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा ने 5 हजार रुपए इनाम घोषणा की थी।
फरार आरोपी रुपेश वैष्णव की तलाश करते मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी रुपेश पिता सुरेशचन्द्र वैष्णव जाति बैरागी उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम ठनगांव थाना मण्डलेश्वर को भी गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को बुधवार न्यायालय में पेश किया जाएगा। उक्त कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनोहर सिंह गवली के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज तिवारी, उनि सुनील जामले,आरक्षक अर्पित चौहान,आशीष भायल, अमर मानवे,प्रीतम व अभिलाषा (सायबर सेल) का सराहनीय योगदान रहा।
राज्य
5 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार
- 11 Sep 2024