Highlights

होशंगाबाद

5 गांवों के बच्चे 10 किमी पैदल जाते हैं पढऩे

  • 18 Oct 2021

किसान ने गजपुर में स्कूल खुलवाने 28 हजार वर्गफीट जमीन सरकार को दी दान
होशंगाबाद। गांव में शिक्षा की लौ बुझे नहीं, इसकी एक मिसाल सामने आई है। 51 वर्षीय श्रीराम दुबे कोई बड़े किसान नहीं है। उनके पास कुल जमा 6 एकड़ जमीन है। उन्होंने ने गजपुर में सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल खुलवाने के लिए 28 हजार वर्गफीट जमीन सरकार को दान कर दी। इटारसी के सब रजिस्टार दफ्तर में रजिस्टर्ड दान पत्र तैयार किया गया। दानदाता किसान ने शासन की ओर से आए हाईस्कूल के प्राचार्य को दानपत्र सौंप दिया है। गजपुर गांव में 2006 से हाईस्कूल था। यह स्कूल ही प्राथमिक विद्यालय भवन में लग रहा है।
हायर सेकंडरी स्कूल खोलने के लिए सरकार के पास जमीन नहीं थी। स्कूल से लगी जमीन श्रीराम दुबे की थी। गांव वाले उनके पास आए। वह कहने लगे अगर जमीन में तो थोड़ी बहुत दान कर दो तो सेकंडरी स्कूल खुल जाएगा। इस बारे में अपने दोनों भाई सतीश दुबे (64) और राधेश्याम दुबे (56) से सलाह की। इन्होंने यह इच्छा प्रगट की जमीन पर विद्यालय का नाम पिता स्वर्गीय पिता शंकरलाल दुबे के नाम पर हो।
बच्चे 8-10 किमी दूर पैदल जाते हैं हायर सेकंडरी स्कूल
गजपुर हाईस्कूल के प्राचार्य जय नारायण यादव ने बताया पहली से हाईस्कूल तक 250 बच्चे हैं। हाई स्कूल में रूपापुर, घोघरी, नांदनेर, गजपुर और बेलावाड़ा के मिडिल स्कूल से बच्चे आते हैं। हर साल 38 से 40 बच्चे हाईस्कूल पास कर निकलते हैं। गांव के बच्चे 8-10 किलोमीटर दूर बिछुआ या रामपुर गांव पैदल चलकर पढऩे जाते हैं।