दुनियाभर में हर साल 25 अप्रैल को ‘विश्व मलेरिया दिवस’ (World Malaria Day 2023) मनाया जाता है। यह खास दिन लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। बता दें, मलेरिया मादा मच्छर एनोफेलीज के काटने से होता है। इस बीमारी के प्रति लापरवाही बरतने पर रोगी की जान तक जा सकती है। हर साल की तरह इस साल भी विश्व मलेरिया दिवस के लिए एक खास थीम ‘Ready To Combat Malaria' यानी मलेरिया से लड़ने के लिए तैयार रखी गई है। जिसका उद्देश्य लोगों को मलेरिया से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए जागरूक करना है। आमतौर पर बहुत कम लोगों को ही इस बात का पता होता है कि मलेरिया बुखार एक नहीं बल्कि 5 तरह का होता है। अगर अब तक आप भी इस बात से अनजान थे तो आइए आपको बताते हैं आखिर कौन से होते हैं वो 5 तरह के मलेरिया बुखार, इसके लक्षण और बचाव के उपाय।
5 तरह का होता है मलेरिया
यब बात तो हर कोई जानता है कि मलेरिया मादा मच्छर एनोफिलीज के काटने से होता है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि मलेरिया फैलाने वाली इस फीमेल एनोफिलीज मच्छर में जीवाणु की 5 जातियां होती हैं। इस मच्छर के काटते ही व्यक्ति के शरीर में प्लाज्मोडियम नामक जीवाणु प्रवेश करके कई गुना बढ़कर लिवर और रक्त कोशिकाओं को संक्रमित करके व्यक्ति को बीमार बना देता है। अगर समय पर रोगी को सही इलाज न मिले तो उसकी जान भी जा सकती है।
मलेरिया के लक्षण
आमतौर पर संक्रमण फैलाने वाले मच्छर के किसी व्यक्ति को काटने पर इसके लक्षण 7 से 30 दिन में दिखने लगते हैं। लेकिन कई बार कुछ परजीवी प्रजातियों का संक्रमण लक्षण दिखने के बाद भी प्रकट नहीं होता। एक्सपर्ट्स की मानें मलेरिया के लक्षण हर व्यक्ति में अलग हो सकते हैं। बावजूद इसके आप इन लक्षणों पर गौर करके इस बीमारी का पता लगा सकते हैं।
ठंड लगना
तेज बुखार
सिरदर्द
गले में खराश
पसीना आना
थकान
बैचेनी होना
उल्टी आना
एनीमिया
मांसपेशियों में दर्द
मल में खून आना
मलेरिया के प्रकार
प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम
प्लास्मोडियम मलेरिया
प्लास्मोडियम विवैक्स
प्लास्मोडियम ओवले
प्लास्मोडियम नोलेसी
मलेरिया से बचाव
शरीर को पूरा ढकने वाले कपड़े पहनें।
घर के आसपास पानी जमा न होने दें। ठहरे हुए पानी में मच्छर पैदा न हो इसके लिए बारिश शुरू होने से पहले ही गड्ढे भरवा लें।
घर के आसपास कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करवाएं।
मलेरिया के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
Health is wealth
5 तरह का होता है मलेरिया बुखार?
- 25 Apr 2023