Highlights

इंदौर

5 लाख के लिए महिला ने किया ब्लैकमेल,पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी

  • 29 Mar 2024

इंदौर। एरोड्रम पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर महिला के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की है। आरोपित महिला अलग-अलग नंबरों से काल कर पांच लाख रुपयों के लिए ब्लैकमेल कर रही थी। अपराध शाखा द्वारा काल डिटेल की जांच की गई है।
एडिशनल डीसीपी जोन-1 आलोक शर्मा के मुताबिक एरोड्रम क्षेत्र निवासी महिला द्वारा शिकायत दर्ज करवाई थी। उनके भानजे को अनजान नंबरों से काल कर महिला ने धमकाया और भद्दे फोटो की धमकी देकर पांच लाख रुपये मांगे। अपराध शाखा ने फोन नंबरों की जांच की तो लुकरगंज प्रयागराज के उमेश मिश्रा के पाए गए। पुलिस ने गुरुवार को उमेश की पत्नी संगीता के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की।
टीआइ राजेश साहू के मुताबिक काल संगीता द्वारा लगाए थे। संगीता को वीकेयर फोर यू द्वारा नोटिस भेजे, लेकिन वह उपस्थिति नहीं हुई। एडीसीपी के मुताबिक पुलिस को काल डिटेल में संदिग्ध नंबर मिले हैं जो संगीता के संपर्क में थे। कथनों के बाद ब्लैकमेलिंग और आइटी एक्ट की धारा बढ़ाई जाएगी। संगीता को सहयोग करने वाले भी आरोपित बनेंगे।