Highlights

इंदौर

5 लाख रुद्राक्ष व शिवचालीसा वितरण अभियान तथा पार्थिव शिवपूजन का समापन

  • 29 Aug 2023

इंदौर।  विनीता सुरेन्द्र पाठक एंड एसोसिएट्स द्वारा सावन माह में विभिन्न स्थानों पर निशुल्क पार्थिव शिवलिंग पूजन व रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन किया गया। मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर को शिवमय बनाने के लिए  विभिन्न कालोनियों व मंदिरों में अभिमंत्रित, सिध्द रुद्राक्ष व शिवचालीसा का वितरण भी किये गए । घर घर रुद्राक्ष व घर घर चालीसा अभियान पूरे इंदौर शहर में प्रतिदिन चलाया जा रहा है । इस अभियान का समापन एक भव्य कार्यक्रम में किया गया।
हवा बंगला स्थित नीम वाले साईं बाबा मंदिर तथा बारह ज्योतिलिंग मंदिर के सामने विशाल पांडाल बनाकर समापन समारोह आयोजित किया गया। इसमे शहर की अनेक विशिष्ट हस्तियों को आमंत्रित किया गया । संस्था प्रमुख विनीता सुरेन्द्र पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने पिता स्व. सुरेन्द्र पाठक की प्रेरणा से हम  5 लाख रुद्राक्ष व शिवचालीसा वितरण का लक्ष्य पूर्ण करने के करीब है । 28 अगस्त को हजारों श्रद्धालुओं द्वारा  दोपहर 2 बजे से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण, पूजन व रुद्राभिषेक किया । इसमे अनेक श्रद्धालु पीले वस्त्र पहनकर जोड़े से 84 महादेव के स्वरूप पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया ।