इंदौर। किशनगंज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा हैं। कार्रवाई में पुलिस ने 5 लाख 40 हज़ार 980 रूपए की 1093 लीटर अंग्रेजी व देसी शराब बरामद की हैं,और पिकअप वाहन को जब्त किया हैं।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी की राऊ- खलघाट फोरलेन पर एक बोलेरो पिकअप क्रमांक एमपी43जी4938 में अवैध शराब भरी हैं जो राऊ की ओर से खलघाट जा रही हैं। सूचना मिलते ही किशनगंज पुलिस ने एक टीम बनाकर वाहन की चेकिंग की तो उसमें शराब पाई गई। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। एक आरोपी मौका देखकर फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी धर्मेन्द्र पिता स्व. बीलाजी कटारे (37) निवासी दौलत नगर धार और फरार आरोपी बब्बू निवासी घाटा बिल्लौद हैं। जिसकी पुलिस तलाश कर रही हैं।
किशनगंज पुलिस ने वाहन को जब्त कर अपराध क्रमांक 795/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का मुकदमा कायम किया हैं। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी धर्मेंद्र से पूछताछ की जा रही हैं। शराब किसकी थी और कहां से कहां जा रही थी इसका भी पुलिस पता लग रही हैं। इस कार्रवाई में किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री,उप निरीक्षक विक्रमसिंह मण्लोई ,सुरेश कुमार यादव,मोहन देवड़ा,राकेश चौहान,आर. फतेहसिंह की कार्रवाई में अहम भूमिका रही।
इंदौर
5 लाख से अधिक की शराब जब्त
- 01 Sep 2023