Highlights

इंदौर

5 शातिर चोर से 14 दोपहिया बरामद

  • 07 Oct 2021

इंदौर। पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी की 14 गाडिय़ां बरामद की है। बदमाशों ने कई वारदातें कबूली हैं।
क्षिप्रा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अजहर बिता बाबू खान साल निवासी मुमताज बाग खजराना को पकड़ा। पूछताछ में उसने विजय नगर थाना क्षेत्र से गाड़ी चोरी करना बताया। इसी प्रकार बेटमा पुलिस ने घाटाबिल्लौद ब्रिज के नीचे व जीवन ज्योति कालोनी  अलग-अलग स्थान पर प्रभावी चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो बाइक पर सवार चार बदमाश को पकड़ा। ये चोरी की बाइक पर घुम रहे थे।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तेजपाल पिता किशोर दांगी निवासी आकवी फाटा गवली पलासिया थाना बडग़ौंदा, शातिंलाल पिता रमेश निवासी छोटा स्कूल के पीछे भील मोहल्ला गवली पलासिया बताया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 10 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। इसी तरह दो अन्य आरोपी उमेश उर्फ नीलेश पिता दिनेश व जिज्ञासु उर्फ मिट्टू पिता विजय नरनवरे दोनों निवासी मारुति नगर कालीबिल्लौद बेटमा को पकड़ा। इनसे दो बाइक बरामद की गई।