नागौर. राजस्थान के नागौर से दिल को दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि 5 सांडों ने मिलकर 17 साल के लड़के पर हमला कर दिया. बेकाबू सांड लड़के को करीब 1 मिनट तक रोंदते रहा. सांडों का आतंक पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं, दोस्तो के बीच बचाव के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. दरअसल, पूरा मामला नागौर जिले के मेड़ता के रेण रोड पर स्थित गरीब नवाज गेस्ट हाउस के बाहर का है. यहां के एक होटल में जफर पठान अपने दोस्त रेयान और मोयल के साथ खाना खाने जा रहा था. इसी बीच जफर मेड़ता की रेण रोड स्थित गरीब नवाज गेस्ट हाउस के पास पहुंचा, तो सांड सड़क पर चलता हुआ आया. फिर अचानक वहा खड़े चार-पांच युवकों को छोड़कर जफर पठान को निशाना बनाया.
साभार आज तक
नागौर
5 सांडों ने मिलकर 17 साल के लड़के पर किया हमला, दोस्तों ने बचाया
- 19 Dec 2023