Highlights

होशंगाबाद

5 साल की मासूम से हैवानियत-रेप के बाद गला घोंटकर हत्या

  • 27 Dec 2021

 शव उसी के छत पर कपड़े से ढंक दिया
होशंगाबाद। जिले के सोहागपुर के शोभापुर में 5 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया है। घर की छत पर मासूम के शव को कपड़े से ढंक दिया गया। शव मिलने के बाद उसका शॉर्ट पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसमें रेप और गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई।
घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। आरोपी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सोहागपुर पुलिस ने देर रात अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या और रेप का मामला दर्ज किया। आरोपी पकडऩे पुलिस ने 3,4 संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। आरोपी मासूम बच्ची के पड़ोसी या कोई करीबी है। जिसने बच्ची के साथ हैवानियत किया है।
दोपहर से थी लापता
मासूम बेटी 25 दिसंबर की दोपहर 3 बजे से घर से लापता हो गई। उसकी तलाश परिजन ने शुरू की। गांव भर में ढूंढने पर कुछ पता नहीं चलने से परिजन शोभापुर पुलिस चौकी में पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। फिर इस बीच परिजन घर की छत पर भी देखने पहुंचे। जहां कपड़े से ढंका बच्ची का शव मिला।
नाखुन और गला दबाने के निशान मिले
एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने बताया मृत बच्ची की उम्र 5 वर्ष है। उसका गला दबाने और नाखूनों के निशान मिले। बच्ची के साथ रेप हुआ। पहले भी बच्ची से दुराचार की हरकत हुई। मामले में संदिग्धों से पूछताछ जारी है। जल्द आरोपी की पहचान उजागर होगी।