Highlights

रतलाम

5 हजार रु. के लिए डकैती, हत्या

  • 07 Jun 2021

रतलाम। नाहरपुरा गांव में स्थित एक घर में शनिवार रात कुछ नकाबपोश बदमाशों ने डकैती डाली। आरोपियों ने सोते हुए बुजुर्ग को खटिया से बांधकर लाठियों और डंडों से हमला किया, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके बाद बदमाश सोने-चांदी के जेवर और 5 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। आरोपियों ने बुजुर्ग की पत्नी से भी मारपीट की। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुजुर्ग ने एक दिन पहले ही 5 हजार में मक्का की फसल बेची थी। सूचना पर एसपी गौरव तिवारी ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। रावटी थाना क्षेत्र के नाहरपुरा गांव में सरदार भूरिया (70) और उनकी पत्नी गांव के कुछ दूर बने मकान में रहते थे। शनिवार रात वह घर के बाहर खटिया पर सो रहे थे। रात करीब 1 बजे 4 से 5 हथियारबंद नकाबपोश बदमाश आए। आरोपियों पहले सरदार सिंह भूरिया को खटिया से बांध दिया। इसके बाद उनकी लाठी-डंडों से पिटाई की। आरोपियों ने सरदार भूरिया की पत्नी से भी मारपीट की।