Highlights

इंदौर

50 नए बोरवेल होंगे और 70 नए मोटर पंप डाले जाएंगे

  • 22 Apr 2023

- नई लाइन डालने के लिए निगम ने जारी किए टैंडर
इंदौर। शहर में पानी की किल्लत दूर करने में नगर निगम लगा है। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में 50 बोरवेल करने के साथ 70 जगह नए मोटर पंप डाले जाएंगे। जिन क्षेत्रों में नर्मदा की पाइप लाइन नहीं है वहां पर नई लाइन डाली जा रही है। इसके साथ ही नल में गंदा पानी आने की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जहां पर नए बोरवेल हुए है वहां पर भी सप्लाय लाइन डाली जाएगी।
गर्मी के दिनों में शहर की कई कॉलोनियों में जलसंकट पैदा होता जा रहा है। नर्मदा की पाइप लाइन न होने से कई कॉलोनी-मोहल्लों के लोगों को बोरवेल या फिर टैंकर के भरोसे रहना पड़ता है। गर्मी में बोरवेल सूखने पर पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। नर्मदा लाइन में महीने में 15 दिन यानी एक दिन छोड़कर पानी आता है और कभी कभी गंदा पानी आता है। सीएम हेल्पलाइन से लेकर मोबाइल एप 311 पर सबसे ज्यादा शिकायतें पानी को लेकर रहती है। इसमें लोगों को पानी न मिलने, गंदा पानी आने और बोरवेल खराब होने सहित नर्मदा पाइप लाइन लीकेज होने की शिकायत रहती हैं।
जारी कर दिए हैं टेंडर
इधर, शहर के उन क्षेत्रों में नर्मदा की नई पाइप लाइन डाली जाएगी जहां पर नहीं है। इसके साथ ही नर्मदा की पाइप लाइन जर्जर होने पर नल में गंदा पानी आने की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जहां पर नए बोरवेल हुए है वहां पर भी लाइन डाली जाएगी। इन कामों को करने के लिए निगम जलप्रदाय विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं। साथ ही यह काम पूरा करने की तय समय सीमा 4 से 5 महीने रखी गई है। लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए सप्लाय पाइप लाइन डालने सहित लाइन जोड़ने, टेस्टिंग, कमीशनिंग एवं अन्य समस्त कार्यों के साथ पूर्ण करने का टेंडर किया गया है।
अभी हैं 5800 बोरवेल
शहर में अभी 5800 बोरवेल है। इनमें निगम और सांसद व विधायक निधि से हुए बोरवेल शामिल हैं। इन बोरवेल का संचालन- संधारण निगम जलप्रदाय विभाग ही करता है। बिजली बिल की राशि भी निगम खजाने। से जमा होती है। शहर के कई बोरवेल ऐसे है जिन पर राजनीतिक लोगों का अधिकार रहता है। हालांकि गर्मी में इन बोरवेल में से 40 प्रतिशत के आसपास सूख जाते है और कई में पानी कम हो जाता है।
यहां डाली जाएगी नई पाइप लाइनें
जोन 3 के वार्ड 58 में सदर बाजार टंकी और सुभाष चौक टकी अंतर्गत आने वाले बड़वाली चौकी, जूना पीठा, मराठी मोहल्ला, अहिल्या पल्टन, इकबाल कॉलोनी, भिश्ती मोहल्ला, गरीब नवाज बस्ती, वार्ड 57 में मल्हार आश्रम टंकी क्षेत्र में अरिहत पार्क, राम बाग, गणेश कॉलोनी में नर्मदा और बोरवेल की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसी तरह वार्ड 44 में नए बोरवेल से लाइन डाली जाएगी और फिर लोगों को कनेक्शन दिए जाएंगे वार्ड 60 में नॉर्थ तोड़ा व वेयर हाउस रोड पर और वार्ड 48 के मनोरमागज में शेख हतिम गार्डन के पीछे नर्मदा की पाइप लाइन डाली जाएगी। वार्ड 44 में सोमनाथ की नई चाल, नदिया नगर, आदिशक्ति मंदिर, सेठी नगर, छोटी खजरानी, कन्नू पटेल की चाल में, वार्ड 55 के विभिन्न क्षेत्रों और वार्ड 54 में पंचशील नगरए न्यू पंचशील नगर भील कॉलोनी, साटम पार्क, तुलसी रामनगर, तुलसी नगर, रेडियो कॉलोनी, सूर्य सुखम, न्यू इंदिरा एकता नगर में नए बोरवेल से पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
1.63 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
शिकायतों का निराकरण करने के साथ पानी की किल्लत को दूर करने में निगम का जलप्रदाय विभाग लगा हुआ है। इसके लिए शहर की जलप्रदाय व्यवस्था के तहत विभिन्न क्षेत्रों में 150 एमएम व्यास के 50 बोरवेल किए जाएंगे। निगम इस काम पर 1 करोड़ 63 लाख 19 हजार रुपए से ज्यादा खर्च करेगा। यह बोरवेल शहर के उन क्षेत्रों में होंगे जहां पर पानी की बहुत ज्यादा किल्लत है। पाइप लाइन बिछाकर लोगों के घरों पर नल लगाकर सप्लाय किया जाएगा। नए बोरवेल करने के साथ शहर में पहले से 70 जगह पर हुए बोरवेल में नए मोटर पंप स्थापित किए जाएंगे 50 नए बोरवेल करने और 70 जगह मोटर पंप स्थापित करने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं।
समस्या होगी दूर
लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। यह देखते हुए ही नर्मदा की नई पाइप लाइन डालने से साथ नए बोरवेल से सप्लाय लाइन बिछाने के टेंडर जारी कर दिए है। यह काम होते ही कई वार्डो की कॉलोनियों मै पानी की किल्लत और गंदा पानी आने की समस्या दूर होगी। 50 जगह नए बोरवेल और 70 जगह नई मोटर पंप स्थापित करने के टेंडर भी जारी किए है -संजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी अधीक्षण, यंत्री, जलप्रदाय विभाग