इंदौर । नगर निगम में ठेकेदारों पर नकेल कसी जा रहा है। इसके चलते 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण न करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई होगी। साथ ही ऐसे ठेकेदारों को टेंडर प्रक्रिया में शामिल भी नहीं होने दिया जाएगा।
जनकार्य, जलकार्य, विद्युत, उद्यान और अन्य विभागों में कई ठेकेदार ऐसे हैं जो कि वर्कऑर्डर लेकर काम नहीं करते, तय समय में निर्माण पूरा नहीं करते और काम शुरू करके अधूरा छोड़ देते हैं। निगम ने बना ली है। इनमें से कई ठेकेदार ऐसे हैं जिन्होंने विगत 3 वर्षों में काम का ठेका तो लिया पर 50 प्रतिशत भी पूर्ण नहीं कर पाए हैं। इन ठेकेदारों पर कार्रवाई निगम करने जा रही है। इन पर पेनल्टी लगाने के साथ पुन: टेंडर प्रक्रिया में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
मालूम हो कि दो दिन पहले हुई मेयर-इन- कौसिल (एमआइसी) की बैठक में भी ठेकेदारों के काम न करने का मुद्दा जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर ने उठाया था। इस पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने तय कर लिया है कि काम का ठेका लेकर काम न करने और काम शुरू करके पूरा न करने वाले ठेकेदारों को निगम के बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इसके चलते वर्कऑर्डर लेकर काम न करने, तय समय में निर्माण पूरा नहीं करने और काम शुरू करके अधूरा छोडऩे वाले ठेकेदारों की सूची बन रही हैं। इसके बाद ठेकेदारों पर कार्रवाई होगी।
इंदौर
50 प्रतिशत कार्य पूरा न करने वाले ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई
- 12 Jun 2023