नई दिल्ली. फ्लाइट के सस्ते टिकट दिलाने के नाम पर लगभग 50 लोगों से ठगी करने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. खुद को ट्रैवल एजेंट बताने वाले रोहित कुमार (35), सुनील कुमार (37), प्रवीन तिवारी (35) 25 से 50% डिस्काउंट पर फ्लाइट टिकट दिलवाने के नाम पर लोगों को ठगा करते थे.
मामला तब सामने आया जब एक पीड़ित ने 62,750 रुपये ठगे जाने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी चंडीगढ़ के जीरकपुर के रहने वाले पाए गए. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) रजनीश गर्ग ने कहा कि जीरकपुर भेजी गई एक पुलिस टीम ने उस घर पर छापा मारा जहां तीनों छिपे हुए थे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने 'सिद्धी विनायक' नाम के तहत एक ट्रैवल एजेंसी के रूप में गूगल और जस्ट डायल के साथ पंजीकरण कराया था.
गर्ग ने बताया कि जब भी किसी ने एयरलाइन टिकट बुक करने के लिए गूगल किया या जस्ट डायल पर कॉल किया, तो उन्हें उनका डीटेल मिला. यहां टिकटों पर भारी छूट की पेशकश देखकर लोगों उनसे संपर्क करते थे. इसके बाद एक बार जब पीड़ित उनके जाल में फंस जाता था, तो वे उनकी टिकट बुक कर इसकी डीटेल भेज दिया करते थे. ऐसे में पीड़ित द्वारा पेमेंट किए जाने के बाद, वे टिकट कैंसिल कर देते थे और रिफंड राशि को अपने पास रख लेते थे. पुलिस ने आरोपियों का मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड और पैन बरामद किया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.
साभार आज तक
दिल्ली
50 लोगों को ठगने वाले गैंग का भंडाफोड़, सस्ते फ्लाइट टिकट के नाम पर ऐसे फंसाते थे जाल में
- 08 Feb 2023