Highlights

इंदौर

खून की बूंदे निकाल ठग लिए 50 हजार रुपए

  • 12 Mar 2020

इंदौर।  शहर के परदेशीपुरा पुलिस ने झांसा देकर रुपए ठगने वाली एक गैंग के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने ये केस नंदा नगर के रहने वाले निरंजन श्रीवास्तव की शिकायत पर दर्ज किया। निरंजन ने पुलिस को बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी के पैरों में दर्द रहता है। 2 मार्च को उनकी पत्नी खरीददारी करने मॉल गई थी। वहां एक व्यक्ति ने अपना नाम दीपक बताकर उनकी पत्नी से पैरों के दर्द को ठीक होने की बात कही। इसके बाद उसने डॉ. मोहम्मद रंजीत नाम के डॉक्टर का नंबर दिया। 
कुछ दिन बाद महिला ने उस नम्बर पर बात की। अगले ही दिन आरोपी मोहम्मद रंजीत महिला के पैरों का इलाज करने के लिए घर पहुंचा। बोला कि आपके पैरों में तो पीला लिक्विड जमा है। उसे निकालना पड़ेगा और हर बूंद का 70 रुपए लगेगा। ऐसा कहकर उसने सुई से महिला के पैरों में छोटा सा छेद कर एक नली से पीला लिक्विड निकाला। बूंदों के हिसाब से आरोपी ने उनसे इलाज के नाम पर 3.20 लाख मांगे। इस पर दंपत्ति ने कहा कि उनके पास इतने रुपए नहीं हैं। इस पर आरोपी लड़ने लगा और काफी देर तक हंगामा किया। बाद में 50 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। निरंजन ने उन्हें 50 हजार रुपए का चेक के माध्यम से दे दिए। 

 

सोर्स - दैनिक भास्कर