Highlights

राज्य

50 फीट की ऊंचाई से बंदर को दबोचा

  • 01 Jul 2022

पन्ना। प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से एक रोचक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक तेंदुआ ऊंचे पेड़ पर चढ़कर दूसरे पेड़ पर बैठे बंदर का शिकार करता नजर आ रहा है। खास बात ये है कि तेंदुआ खुद करीब 50 फीट की ऊंचाई पर था, और वहां से भी उसने लंबी छलांग लगाकर पास के पेड़ पर बैठे बंदर का शिकार कर लिया। हालांकि बंदर को दबोचने के बाद तेंदुआ खुद भी उतनी ही ऊंचाई से सीधे जमीन पर आ गिरा। जिसकी वजह से थोड़ी देर वो वहीं बैठा रहा, फिर कुछ देर बाद तेंदुआ उठा और शिकार को मुंह में दबाए निकल गया। पर्यटकों ने यह नजारा कैमरों में कैद कर लिया। दो दिन पुराना यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आमतौर पर शिकार के ऐसे नजारे बहुत कम देखने के लिए मिलते हैं।