Highlights

इंदौर

50 वर्षों की गतिविधियों की सचित्र स्मारिका का विमोचन

  • 15 Dec 2023

इंदौर । सामाजिक और रचनात्मक कार्यों में सदैव अग्रणी संस्था साकेत एसोसिएशन के सफलतापूर्वक 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में गोल्डन जुबली समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साकेत एसोसिएशन की 50 सालों की गतिविधियों पर आधारित एक सचित्र स्मारिका का विमोचन भी किया गया। साथ ही एसोसिएशन की गतिविधियों में सक्रिय योगदान देने वाली 35 नारी शक्तियों का सम्मान किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश शाह, सचिन सचिव अतुल जुनेजा ने बताया साकेत नगर स्थित साकेत गार्डन कम्युनिटी हॉल में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, पद्मश्री श्रीमती जनक पलटा, निगम सभापति मुन्नालाल यादव एवं पार्षद श्रीमती मुद्रा शास्त्री थी। अतिथियों ने अपने उद्बोधन  में कहा कि इंदौर में साकेत नगर की पहचान ही अलग है। यहां के रहवासी भी विकास एवं सामाजिक, रचनात्मक कार्यों में अव्वल रहते हैं। एसोसिएशन की की स्मारिका संग्रहणीय ही नहीं बल्कि नई पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा का स्रोत भी है। ब्लैक एंड व्हाइट के दौर से लेकर इसमें डिजिटल के दौर तक के चित्रों का संग्रहण लाजवाब है। अतिथि स्वागत नरेंद्र ठाकुरिया, मनोज पारीख, अनिल शाह, अंबरीश नाडकर, अशोक महाजन, धीरज श्रीवास्तव, आरपी तिवारी, जय शिंदे आदि ने किया। स्वागत भाषण, एसोसिएशन की गतिविधियों की जानकारी अध्यक्ष जगदीश शाह ने दी।