Highlights

राज्य

50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया बाबू

  • 11 Mar 2022

जमीन नामांतरण में रोक लगाने के एवज में मांगी थे डेढ़ लाख रुपए
कटनी। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बरही तहसील के एक बाबू को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। तहसील में पदस्थ बाबू ने जमीन नामांतरण में रोक लगाने के बदले में डेढ़ लाख रुपए कि मांग की थी। जिसकी शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त जबलपुर से की थी।
रिश्वत लेते पकडऩे के लिए बनाई गई योजना के दौरान जैसे ही बाबू ने 50 हजार रुपए बतौर रिश्वत ली, तभी लोकायुक्त की टीम ने दबिश दे दी। दबिश के दौरान कार्यालय में रखी टेबल में बने दराज से 50 हजार रुपए लोकायुक्त टीम ने बरामद किए।
नामांतरण पर रोक लगाने के बदले मांगी रिश्वत
लोकायुक्त टीआई स्वप्निल दास ने बताया कि जमीन के नामांतरण पर रोक लगाने के लिए दिलराज अग्रवाल ने तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था। नामांतरण में रोक लगाने के बदले में तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू उमेश निगम ने दिलराज अग्रवाल से बतौर रिश्वत डेढ़ लाख रुपए की मांग की। जिसकी शिकायत दिलराज अग्रवाल ने जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में की। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने बरही में पदस्थ बाबू को रिश्वत लेते पकड़े जाने की योजना बनाई। योजना के तहत जैसे ही दिलराज अग्रवाल ने तहसील में पदस्थ बाबू को 50 हजार रुपए दिए, तभी लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम ने मामला दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है।