इंदौर। समीपस्थ महू के व्यस्ततम ड्रीमलैंड चौराहा स्थित एक बैंक शाखा के बाहर दो युवक एक व्यक्ति को बातों में उलझा कर उससे 55 हजार रुपये ले उड़े। दोनों युवक बैंक शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए जो बैंक के अंदर से व्यक्ति पर नजर रखे हुए थे।
ड्रीमलैंड चौराहा स्थित बैंक आफ इंडिया की महू शाखा में गुरुवार दोपहर मनोहर नामक व्यक्ति ने अपने खाते से एक लाख रुपये निकाले। पांच हजार रुपये उसके पास पहले से ही रखे हुए थे। मनोहर के घर दो दिन बाद सामाजिक कार्यक्रम है जिसके लिए किराना, हलवाई आदि के लिए 55 हजार रुपये निकाल कर शेष 45 हजार रुपये की राशि शर्ट के अंदर रख ली। इस दौरान एक युवक उसके पास आया और कहने लगा कि उसके खाते में दो लाख 60 हजार रुपये जमा कराना है। आप जमा स्लिप भर दो। युवक के हाथ में कपड़े से लिपटी गड्डी थी। मनोहर ने पहले तो मना कर दिया, लेकिन युवक जिद करते हुए बाहर सड़क तक आ गया। इस पर मनोहर ने स्लिप भरने के लिए खाते का नंबर मांगा तो युवक ने याद नहीं होने का कहते हुए कहा- आपके खाते में डाल कर फिर निकाल कर दे देना। मनोहर ने इसके लिए मना कर दिया। इस दौरान युवक ने गड्डी भी मनोहर को विश्वास दिलाने के लिए दे दी थी। मनोहर द्वारा सख्ती से मना करने पर युवक चले गए। इस दौरान 55 हजार रुपये की गड्डी मनोहर ने वाहन की सीट पर रख दी थी और जब उसने देखा तो वह नदारद थी। युवक द्वारा दी गई गड्डी खोली तो उसमें कागज निकले। इसके बाद मनोहर ने थाने में शिकायत की। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो युवक बैंक केअंदर से ही मनोहर पर नजर रखे हुए दिख रहे हैं जो मास्क पहने होने के कारण पहचान में नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।
इंदौर
बातों में उलझा कर 55 हजार रुपये ले उड़े
- 09 Jul 2021