Highlights

रतलाम

550 रुपए प्रति क्विंटल गिरे भाव

  • 16 Feb 2023

गेहूं हुआ सस्ता, थोक मंडी में 2,450 रुपए प्रति क्विंटल में अब बिक रहा
रतलाम।  नए गेहूं की आवक तेज होने के साथ ही इसके भाव में गिरावट शुरू हो गई है। मंगलवार को महू रोड स्थित अनाज मंडी में गेहूं 2220 से 2670 रुपए प्रति क्विंटल बिका और औसत भाव 2450 रुपए प्रति क्विंटल रहे। व्यापारियों के मुताबिक भाव में आगे भी गिरावट का रूख रहेगा और गेहूं समर्थन मूल्य के भाव के आसपास बिक सकता है।
पिछले 20 दिन के भाव की बात करें तो गेहूं 550 रुपए प्रति क्विंटल सस्ता हुआ है। पिछले महीने यानी 25 जनवरी के आसपास गेहूं 3000 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा था। वहीं अब 2450 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। अनाज मंडी में गेहूं की आवक 4450 क्विंटल की रही। मंडी में गेहूं आसपास के गांवों से बिकने के लिए आया। गेहूं की कटाई तेजी से चल रही है। इससे मंडी में आने वाले दिनों में आवक बढऩे से भाव और गिर सकते हैं।
आगे समर्थन मूल्य के आसपास बिकेगा गेहूं : मंडी के प्रमुख व्यापारी मनोज जैन ने बताया मंडियों में नए गेहूं की जोरदार आवक है। वहीं बाजार में सरकार द्वारा स्टॉक सीमा लगाने पर चर्चा है। सरकार ने खुले बाजार में गेहूं के टेंडर 2300-2400 रुपए के बीच लगाए हैं। इससे भाव में गिरावट का दौर है। चूंकि मंडी में गेहूं की आवक और बढ़ेगी। इससे भाव आगे और गिरेंगे।
28 फरवरी तक करा सकते हैं पंजीयन
समर्थन मूल्य पर होने वाली गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन चल रहे हैं। जिले में वर्ष 2023-24 के लिए 65 किसान पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं। किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे भी पंजीयन कर सकते हैं। वहीं पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था भी की है। जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र, सहकारी समितियों, विपणन संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र, एमपी किसान एप पर नि:शुल्क पंजीयन की व्यवस्था है।