दुनियाभर में 5जी टेस्टिंग को लेकर तरह-तरह की बातें सुनने में आ रही हैं. कुछ लोग इसके फायदे गिना रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि इसकी टेस्टिंग बहुत हानिकारक साबित हो सकती है. देश और दुनिया के अलग-अलग तबके से इसे लेकर लोग चिंता जता रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने भी इसे लेकर चिंता जाहिर की है और देश में 5जी टेस्टिंग के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है. जूही चावला ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी है. जस्टिस सी हरि शंकर की अगुवाई में मामले की सुनवाई हुई और अब इसे अगली बेंच को ट्रान्सफर कर दिया गया है. जूही की याचिका पर आगे सुनवाई 2 जून को की जाएगी.
मनोरंजन
5G टेस्टिंग : सरकार सुनिश्चित करे कि नुकसान नहीं होगा, हाई कोर्ट पहुंचीं जूही चावला
- 01 Jun 2021