अंबानी-अडाणी समेत 4 ग्रुप नीलामी में आगे
नई दिल्ली। 5 जी टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी मंगलवार यानी आज हो रही है। बोली प्रक्रिया सुबह 10 बजे से ऑनलाइन शुरू हो चुकी है जो शाम 6 बजे तक चलेगी। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अडाणी डेटा नेटवक्र्स 5जी टेलीकॉम स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाएंगे।
टेलीकॉम डिपार्टमेंट के सूत्रों ने कहा कि नीलामी के दिनों की संख्या रेडियो वेव्स की एक्चुअल डिमांड और इंडिविजुअल बिडर्स की स्ट्रैटेजी पर निर्भर करेगी। नीलामी के दौरान 4.3 लाख करोड़ रुपए के कुल 72 जीएचजेड स्पेक्ट्रम को ब्लॉक पर रखा जाएगा।
इसकी वैलिडिटी 20 साल की होगी। नीलामी विभिन्न लो फ्रीक्वेंसी बैंड, मीडियम और हाई फ्रीक्वेंसी बैंड रेडियो वेव्स के लिए होगी। नीलामी में सफल रहने वाली कंपनी इसके जरिए 5त्र सर्विस मुहैया करा सकेंगी। यह मौजूदा 4 जी सर्विस से 10 गुना ज्यादा तेज होगी।
रिलायंस का डिपॉजिट अडाणी से 140 गुना ज्यादा
बीते दिनों 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा लेने के लिए रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अडाणी डेटा नेटवक्र्स ने बयाना राशि जमा की थी। रिलायंस के इरादे इसी बात से पता चलते है उसकी बयाना राशि भारती एयरटेल की राशि से 2.5 गुना और वोडाफोन आइडिया से 6.3 गुना ज्यादा है। अडाणी डेटा नेटवक्र्स की जमा राशि से ये 140 गुना ज्यादा है।
अडाणी ने 100 करोड़ रुपए जमा किए
टेलीकॉम डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर पोस्ट की गई प्री-क्वालिफाइड बिडर्स की लिस्ट के अनुसार, वोडाफोन आइडिया ने 2,200 करोड़ रुपए, भारती एयरटेल ने 5,500 करोड़ रुपए, अडाणी डेटा नेटवक्र्स ने 100 करोड़ रुपए और रिलायंस जियो ने 14000 करोड़ रुपए जमा किए हैं। यह दर्शाता है कि अडाणी नीलामी के दौरान केवल कम कीमत वाले स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाएंगे।
जियो के सबसे ज्यादा एलिजिबिलिटी पॉइंट
14,000 करोड़ रुपए की श्वरूष्ठ के साथ, नीलामी के लिए छ्वद्बश को आवंटित पात्रता अंक 1,59,830 हैं, जो चार बिडर्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा हैं। आमतौर पर, श्वरूष्ठ राशि नीलामी में स्पेक्ट्रम लेने की प्लेयर्स की भूख, रणनीति और योजना का एक व्यापक संकेत देती है। एयरटेल के एलिजिबिलिटी पॉइंट 66,330 हैं, जबकि वोडाफोन आइडिया के 29,370 हैं। अडाणी को अपनी जमा राशि के आधार पर 1,650 पॉइंट मिले हैं।
बोली में इन कंपनियों के दबदबे की संभावना
रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और अडाणी ग्रुप का बोली-प्रक्रिया में दबदबा रहने की संभावना है। चारों कंपनियों ने मिलकर 21,800 करोड़ रुपए की बयाना राशि जमा की है। यह उन्हें 2.3 ट्रिलियन रुपए (कुल राशि का 53त्न) के स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाने की अनुमति देगा। इंडस्ट्री एनालिस्टों ने कहा कि नीलामी के लिए रखे जाने वाले सभी बैंडों में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के आक्रामक रूप से बिड करने की संभावना नहीं है।
विविध क्षेत्र
5जी स्पेक्ट्रम ऑनलाइन नीलामी शुरू ... 4.3 लाख करोड़ रु. का स्पेक्ट्रम नीलाम होगा
- 26 Jul 2022