Highlights

खरगोन

6 मई को खरगोन आएंगे राहुल गांधी:सभा को संबोधित करेंगे,  एक दिन बाद 7 मई को पीएम मोदी भी आएंगे

  • 03 May 2024

खरगोन।  खरगोन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 6 मई की एक साथ चुनावी सभा होने से दोनों के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। पीएम मोदी की चुनावी सभा 7 मई को होगी। उसी दिन कांग्रेस की सेगांव में तय सभा अब एक दिन पहले 6 मई को होगी। पीएम भाजपा प्रत्याशी गजेंद्रसिंह पटेल व राहुल गांधी प्रत्याशी पोरलाल खरते के समर्थन में सभा लेंगे। राष्ट्रीय स्तर की पार्टी के दो बड़े नेताओं की एक ही दिन में दो सभाओं को देखते हुए अब मोदी की 7 मई की खरगोन सभा के एक दिन पहले राहुल चुनावी दौरे पर जिले के सेगांव पहुंचेंगे।
हालांकि अभी दोनों ही नेताओं का सरकारी दौरा कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। दोनों संगठन के नेता अपने स्तर पर डोम पंडाल की तैयारी कर रहे हैं।
जिले में एक साथ दो राष्ट्रीय नेताओं की जिले में सभा को लेकर शासन प्रशासन व्यवस्थाओं को लेकर मुश्किल में था। नो फ्लाई झोन एरिया, ट्रैफिक सहित चुनाव बीच सुरक्षा व्यवस्था के चलते दोनों सभाएं लगभग एक ही दिन पर हो पाना संभव नहीं लग रहा था। इसे लेकर कांग्रेस संगठन ने केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि नाईक ने बताया दोनों सभा अच्छी तरह से हो, इसलिए प्रशासन की गुजारिश पर संगठन स्तर पर चर्चा की गई। इसके बाद प्रधानमंत्री के 7 मई के दौरे से एक दिन पहले 6 मई को राहुल गांधी की सेगांव में सभा रखी गई है।
11 विधानसभा के आदिवासियों को साधेंगे मोदी
पीएम मोदी की चुनावी सभा नवग्रह मेला मैदान पर सुबह 11 बजे होगी। इसको लेकर डोम खड़ा किया जा रहा है। यहां पर खरगोन खंडवा व बड़वानी जिले की 11 विधानसभाओं की एक लाख जनता के साथ पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे।
खरगोन, बड़वानी व धार जिले के आदिवासी टारगेट में
उधर, राहुल गांधी सेगांव में खरगोन, बड़वानी जिलों की 10 विधानसभाओं के वोटर को संबोधित करेंगे। शेगाव में लालबाई फूलबाई मंदिर के सामने डोम लगाया जा रहा है। लोकसभा के 1 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। राहुल जोबट में चुनावी सभा के बाद यहां पहुंचेंगे।