इंदौर। बाणगंगा में रहने वाले एक 6 साल के बच्चे की एसिड पीने से मौत हो गई। बताया जाता है कि उसने 8 दिन पहले एसिड गलती से पी लिया था। इसके बाद रात में उसकी तबीयत बिगड़ी। उसे उपचार के लिये एमवाय एडमिट कराया गया। यहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को रवाना कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माखन(6)पुत्र कैलाश अहिरवार की सोमवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। माखन ने 5 की रात में गलती से पानी समझकर एसिड पी लिया। इसके बाद उसे उपचार के लिये भर्ती किया गया। करीब आठ दिन तक उसका यहां उपचार चला।
रात में दो बार उठा,पानी पीकर सो गया
पिता कैलाश ने बातचीत में बताया कि उनकी पत्नी रचना ने रात में दाल बाटी बनाई थी। रात करीब 12 बजे माखन बिस्तर पर अपने पिता के पास सो रहा था। उसे प्यास लगी तो पिता ने पानी दे दिया। वह वापस सो गया। इसके बाद वह मां के पास नीचे सो गया। बाद में करीब डेढ़ बजे फिर से पानी मांगा। तब मां ने उसे पानी देकर सुला दिया। रात करीब तीन बजे के लगभग फिर से वह उठा उस समय उसने कूलर के पास रखी बोतल से एसिड पी लिया ओर सो गया। कुछ देर बाद उसके गले में जलन हुई मां रचना को उठाकर कहां कि उसे उल्टी आ रही है। मां उसे बाथरूम के यहां ले गई। तब उसे उल्टी में बदबू आई रचना डर गई। पति को उठाया। पूछताछ में बच्चे ने बोतल का पानी पीने की बात कही। इसके बाद वह उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।
दोपहर में फैरी वाले से ली थी बोतल
पिता कैलाश के मुताबिक साफ सफाई के लिये उसने दोपहर में फेरी वाले से उसने सर्फ ओर एसिड की बोतल ली थी। उसे कूलर के पास ही रख दिया था। उन्हें नही पता बेटा रात में कब उठा ओर उसने इस तरह से बोतल से एसिड पी लिया।
विदिशा के पास का रहने वाला परिवार
पिता कैलाश के मुताबिक वह ग्राम रसीली साउ तहसील लटेरी के रहने वाले है। माखन उनका इकलौता बेटा है। उसकी एक बड़ी बहन अंजलि है। परिवार के मुताबिक वह बेटे का अंतिम संस्कार गांव में ही करेगे। कैलाश बाणगंगा इलाके की एक फैक्ट्ररी में काम करते है। वही मां भी कंपनी में नौकरी पर जाती थी।
इंदौर
6 साल के बच्चे की एसिड से मौत, गफलत में रात में पानी समझकर पीया
- 14 May 2024