इंदौर। महू में 6 साल का एक बच्चा लापता हो गया ,वह अपने पिता के साथ पीथमपुर से आया था । पुलिस को जैसे ही खबर लगी तुरंत ही पूरे नगर में उसकी तलाश शुरू की गई। चंद घंटे में ही बच्चे को बरामद कर सकुशल उसके पिता के हवाले किया गया है। महू थाना प्रभारी संजय द्विवेदी के अनुसार बीती रात फरियादी सतीश पिता आत्माराम सेलीवाल निवासी सनावदिया पीथमपुर ने आकर शिकायत की थी कि उसका 6 साल का बेटा लापता हो गया है। वह किसी काम से महू आया था, साथ में बच्चा भी था। वह जब लौटने लगा तो बेटा गायब था ,थाना प्रभारी द्विवेदी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने के पूरे बल को बच्चों की तलाश में लगा दिया। बच्चों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए। मुखबिरों को भी एक्टिव किया गया। थोड़ी ही देर में सूचना मिली कि बच्चा राज मोहल्ले के पास नजर आया है । पुलिस टीम वहां पहुंची और बच्चे को लेकर थाने आई ,यहां उसके पिता सतीश के हवाले किया गया। बच्चे को सकुशल देखकर पिता ने पुलिस का आभार माना।
इंदौर
6 साल का लापता बच्चा, चंद घंटों में ही मिल गया
- 31 Jul 2024