नवोदय स्कूल के छात्र बोले-शराब पीकर पीटते हैं टीचर; एसडीएम की समझाइश पर खोला दरवाजा
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में जवाहर नवोदय विद्यालय के करीब 80 छात्रों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। प्रिंसिपल समझाने पहुंचे तो कहा कि इंग्लिश टीचर शराब पीकर स्कूल आते हैं। बिना वजह पिटाई करते हैं। करीब 6 घंटे तक हंगामा चलने के बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे। उनके आश्वासन के बाद ही स्टूडेंट्स कमरे से बाहर आए।
सिंगोड़ी के नवोदय विद्यालय के छात्रावास ह्यसीनियर उदयगिरिह्ण में कक्षा 9वीं और 11वीं के करीब 80 छात्र रहते हैं। विद्यालय में शुक्रवार को युवा दिवस के मौके पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया था। सुबह 6:45 बजे बच्चों को कार्यक्रम के लिए मैदान में पहुंचना था। वे 7 बजे तक नहीं आए। इस पर स्कूल का एक कर्मचारी उन्हें बुलाने छात्रावास पहुंचा। यहां पता लगा कि बच्चों ने खुद को कमरे को बंद कर लिया है। दरवाजा खोलने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। इसकी जानकारी प्रिंसिपल विद्याशरण जोशी को दी गई। प्रिंसिपल स्टाफ को लेकर हॉस्टल पहुंचीं। बच्चों को बाहर आने के लिए मनाया लेकिन वे नहीं माने।
इंग्लिश टीचर पर लगाए आरोप
छात्रों ने आरोप लगाया कि टीचर सर्वेंद्र मेश्राम उन्हें बेवजह पीटते हैं। वे शराब पीकर स्कूल और क्लास में आते हैं। बच्चे प्रभारी कलेक्टर पार्थ जायसवाल को बुलाने की मांग कर रहे थे। इस पर सिंगोड़ी चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुशराम स्कूल पहुंचे। उन्होंने बच्चों से बात की। इस बीच नाश्ते के लिए भी कहा गया लेकिन बच्चों ने मना कर दिया।
एसडीएम के आश्वासन पर ही बाहर आए
मामले की सूचना मिलने पर करीब 11:30 बजे अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरन धुर्वे और एसडीओपी रविंद्र मिश्रा भी नवोदय विद्यालय पहुंच गए। उन्होंने बच्चों से बात की। उनकी समस्या सुलझाने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर करीब 1 बजे बच्चे कमरे से बाहर आने के लिए माने।
एसडीएम धुर्वे ने कहा, ह्यबच्चों ने बताया कि स्कूल के टीचर सर्वेंद्र मेश्राम का व्यवहार ठीक नहीं है। पिछले दिनों प्रबंधन ने मोबाइल इस्तेमाल करने वाले तीन छात्रों को सस्पेंड कर दिया था। इससे भी वे नाराज थे। हमने बच्चों को स्कूल में मोबाइल इस्तेमाल नहीं करने और पढ़ाई पर फोकस के लिए कहा है।ह्ण उन्होंने बताया, ह्यप्रिंसिपल को भी स्टूडेंट्स के साथ उचित व्यवहार करने और समस्याओं के निराकरण के लिए कहा है। अब से मैं खुद हर सप्ताह स्कूल विजिट करूंगा।ह्ण
प्रबंधन बोला- मोबाइल के लिए किया हंगामा
प्रिंसिपल विद्याशरण जोशी का कहना है कि गाइडलाइन के मुताबिक स्कूल में मोबाइल प्रतिबंधित है। चार दिन पहले स्कूल के तीन छात्र एंड्रॉइड मोबाइल चलाते हुए पकड़े गए थे। उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जानी थी। इसी मामले को बच्चों ने डायवर्ट करने की कोशिश की है।
राज्य
6 घंटे तक कमरे में बंद रहे 80 स्टूडेंट
- 13 Jan 2024