Highlights

इंदौर

6 टीआई पदोन्नत होकर बने डीएसपी

  • 13 Jul 2021

इंदौर। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद गृह विभाग ने सोमवार को डीएसपी पद के लिए नई सूची जारी कर दी है। इसमें जिले के 6 टीआई पदोन्नत हुए हैं। इसके बाद कई थाना प्रभारी भी इधर से उधर होंगे।
जानकारी के मुताबिक, कनाडिय़ा थाना प्रभारी राजीवसिंह भदौरिया को सीएसपी उज्जैन, पीटीएस के प्रभारी धैर्यशील येवल को पीटीएस सीएसपी, बडग़ोंदा थाना प्रभारी अजीतसिंह बैस को डीएसपी इंदौर, एमआईजी थाना प्रभारी विनोद दीक्षित को विशेष शाखा(डीएसबी), चन्द्रावतीगंज टीआई राकेश गुरगेला को ला एन आर्डर और विवेचना विंग में डीएसपी, टीआई मानपुर हितेन्द्र राठौर को ला एन आर्डर और विवेचना विंग में डीएसपी, दिलीप सिंह चौधरी को ला एन आर्डर  और विवेचना विंग में डीएसपी, सांवेर टीआई अनिलसिंह चौहान को को ला एन आर्डर  और विवेचना विंग में डीएसपी बनाया गया है। इन थाना प्रभारियों के नए पदभार संभालने के बाद यहां टीआई की पदस्थापना की जाएगी।
सूत्र बताते हैं कि रात 9 बजे सूची जारी होते ही लंबे समय से डीआरपी लाइन में बैठे निरीक्षक जोड़तोड़ में जुट गए हैं। वहीं, वर्तमान में थानों में पदस्थ प्रभारी भी नए थानों की जुगाड़ बैठाने लगे हैं। हालांकि जो थाने खाली हो रहे हैं वे मलाईदार नहीं है। फिर भी कुछ थाना प्रभारी अपनी जगह छोड़ा चाहते हैं। इसमें थाना किशनगंज के शशिकांत चौरसिया, गौतमपुरा के भारतसिंह ठाकुर, हातोद के अनिलसिंह यादव, खुडैल के महेन्द्रसिंह भदौरिया शहर आना चाहते हैं।