इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन तस्करों को गिर तार कर उनके कब्जे से करीब 6 लाख रूपए की ब्राउन शुगर बरामद की है। आरोपी आदतन बदमाश हैं। आपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ड्रग्स तस्करों की धरपकड़ कर रही है। इसके लिए विशेष इनफारमर्स की टीम को भी सक्रिय किया गया है।
ऐसे ही एक मुखबिर से क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध एमआईजी कालोनी क्षेत्र के मेहता इलेक्ट्रिानिक के पीछे बेकरी वाली गली में ब्राउन शुगर बेचने के लिए आने वाले हैं। टीम ने घेराबंदी कर प्रशांत ठाकुर निवासी नरसिंह की चाल पाटनीपुरा, सुमित मिश्रा निवासी पाटनीपुरा और निखिल उर्फ सन्नी पाल निवासी पाटनीपुरा को गिर तार किया। आरोपियों को कब्जे से पुलिस ने 60 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है,इसकी कीमत 6 लाख रुपए बताई गई है। आरोपी ब्राउन शुगर की पुडिय़ा बनाकर नशेडिय़ों को बेचते थे। इनसे पूछताछ में अन्य ड्रग्स तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
6 तस्करों से लाखों की ब्राउन शुगर जब्त
- 18 Aug 2023