Highlights

दरभंगा

6 बदमाशों में हथियार के बल पर की लाखों की डकैती

  • 15 Dec 2023

दरभंगा. बिहार के दरभंगा में बीती शाम 6 बदमाशों में हथियार के बल पर एक दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश ग्रहक बनकर दुकान पर गए और सामान दिखाने को कहा. फिर मौका मिलते ही दुकानदार पर पिस्तौल तानकर शटर बंद कर दिया. इसके बाद करीब 8 लाख रुपये की डकैती कर फरार हो गए. 
यह घटना बहेड़ा थाना इलाके के फरदाहा गांव में बीती शाम तकरीबन आठ बजे के आसपास हुई. छह अपराधी अशोक इंटरप्राइजेज नाम की दूकान पर ग्राहक बनकर आए और दुकानदार अशोक महतो से सामान दिखाने के लिए बातचीत शुरू की. मौका मिलते ही अपराधियों पिस्टल के बल पर अशोक को बंधक बनाया और लूट की वारदात को अंजाम दिया. 
साभार आज तक