इंदौर। नवलखा इलाके में प्रायवेट बस आपरेटर्स ने समानान्तर बस स्टैंड बना लिया, जिस पर सवारियां उतारने-चढ़ाने के साथ बसों को पार्क किया जा रहा है, जिससे आए दिन ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होती है। वहीं शैल्बी अस्पताल के सामने की सड़क पर भी दोपहिया-चार पहिया वाहन बेतरतीब खड़े कर दिए जाते हैं। शुक्रवार को निगम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दोनों स्थानों पर 6 बसों, 18 कारों सहित 74 वाहनों पर चालानी-जब्ती की कार्रवाई की। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल और डीआईजी मनीष कपूरिया के निर्देश पर एएसपी अनिल कुमार पाटीदार, निगम उपायुक्त देवेंद्र सिंह, डीएसपी संतोष उपाध्याय, उमाकांत चौधरी एवं टीआई दिलीप सिंह परिहार की टीम ने जंजीर वाला चौराहा से शैल्बी हॉस्पिटल के सामने से मालवा मिल तक अवैध तरीके से खड़ी बसें, दो पहिया, चार पहिया वाहनों को क्रेन द्वारा यातायात थाने में खड़ा किया गया। यातायात पुलिस द्वारा गलत तरीके से खड़ी बसें, ऑटो रिक्शा एवं दोपहिया वाहनों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई। कार्रवाई में 40 दोपहिया वाहन, 18 चार पहिया, 6 बस, 10 आटो रिक्शा के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई।
उधर निगमायुक्त के निर्देश के क्रम में उपायुक्त लता अग्रवाल, रिमूवल सहायक बबलू कल्याणे के साथ निगम की यातायात विभाग व ट्रैफिक पुलिस की टीम के साथ नवलखा चौराहा के पास प्रायवेट बस पहुंची। यहां आपरेटर्स द्वारा समानांतर बस स्टेण्ड बनाकर यात्रियो को बसो में उतारा व बैठाया जाता था, जिसके कारण ट्रैफिक बाधित हो रहा था। साथ ही यातायात बाधित करने तथा नो पार्किंग क्षेत्र में सडक किनारे व फुटपाथ पर खडी बसो पर कार्यवाही करते हुए 5 बसें जप्त कर ट्रैचिंग ग्राउण्ड भिजवाई गई।
इंदौर
6 बसों, 18 कारों सहित 74 वाहनों पर चालानी कार्रवाई, यातायात पुलिस ने चलाया अभियान
- 28 Aug 2021