Highlights

ग्वालियर

6 साल की मासूम से रेप, चॉकलेट के बहाने ले गया पड़ोसी युवक

  • 04 Jun 2022

ग्वालियर।  ग्वालियर में 6 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाला आरोपी युवक चॉकलेट का लालच देकर मासूम को छत पर ले गया और वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने किसी को बताने पर बच्ची को जान से मारने के धमकी भी दी। एक दिन पहले हुई घटना के बारे में बच्ची ने शुक्रवार को रोते हुए अपनी मां को बताया। माधवगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
माधौगंज में गुड़ा चक्की के पास रहने वाली 6 साल की पीडि़ता के माता-पिता निजी फर्म में काम करते हैं। उनके पड़ोस में रंजना तोमर नाम की महिला रहती है। रंजना के घर उसकी बहन का बेटा लालू (20) राजस्थान के भीलवाड़ा से आया हुआ है। बच्ची उसे लालू भैया कहती है। गुरुवार शाम बच्ची की मां काम पर गई थी और बच्ची घर पर दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी। ऐसे में लालू उनके घर आया और बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर उसे छत पर ले गया। यहां उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची किसी तरह छूटकर कमरे में पहुंची, तो लालू वहां भी पहुंच गया। उसने बच्ची को धमकी दी कि किसी से कुछ कहा, तो जान से मार देगा। डरकर बच्ची चुप रही।
मां को रोते हुए बताई आपबीती
रात में मां आई, तो बच्ची डरी सहमी रही। मां को लगा कि उसकी तबीयत खराब होगी। शुक्रवार को रोते हुए मासूम ने मां को आपबीती बताई। घटना के बारे में सुनकर माता-पिता के होश उड़ गए। बच्ची ने मां को बताया कि 'मम्मी, लालू भैया बहुत गंदे हैं। वो मुझे छत पर ले गए और गंदा काम किया। जब मैं कमरे में भागकर आ गई, तो वो वहां भी आ गए। बोले- किसी को बताया तो मार डालूंगा। मां ने पूछा पहले क्यों नहीं बताया था, तो बोली लालू भैया ने डराया था। मामले का पता चलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दी। पता चला कि आरोपी राजस्थान के भीलवाड़ा से आया था। जब उसे मामला दर्ज होने का पता लगा, तो वह भाग गया। पता चलते ही पुलिस ने उसके रिश्तेदारों के घर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। माधवगंज थाना प्रभारी महेश शर्मा का कहना है कि बच्ची के पड़ोस में रहने वाले युवक ने रेप किया है। केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। वह जल्द ही पकड़ा जाएगा।