Highlights

इंदौर

6 साल में 130 बार तोड़ा सिग्नल, मैजिक पकड़ी

  • 18 Dec 2021

इंदौर। शहर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद से यातायात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके चलते नियम तोडऩे वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस के सूबेदार ने शुक्रवार को एक ऐसी मैजिक पकड़ी जिसने 2015 से अभी तक 130 बार चौराहों पर रेड लाईट सिग्नल का उल्लंघन किया था। इतना ही नहीं, 43 ई नोटिस पर वाहन स्वामी चालान जमा भी कर चुका था। इसके बावजूद चालक रेड सिग्नल का उल्लंघन करता रहा।
ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त अनिल पाटीदार के अनुसार जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देश पर शहर में बिना परमिट, फिटनेस के चलने वाली सवारी आटो और मैजिक की जांच की जा रही है। इसी दौरान आज रीगल चौराहे पर सूबेदार सुरेन्द्र चौहान ने एक टाटा मैजिक एमपी 09 टी 4955 को रोका गया। इसके बारे में जानकारी निकाली गई तो वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारी भी चौंक गए। 2015 से चल रही इस मैजिक ने अभी तक छह साल में कुल 130 बार रेड सिग्नल का उल्लंघन किया था। इतना ही नहीं वाहन स्वामी द्वारा 43 ई-नोटिस पर चालान भी जमा किया गया था। इसके बाद वाहन चालक लगातार 87 बार रेड लाइट का उल्लंघन करता रहा। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन को जब्त कर ट्रैफिक थाने में खड़ा कराया है।
गत 8 दिसंबर से चल रही इस चैकिंग के दौरान 17 दिसंबर तक ट्रैफिक पुलिस ने कुल 914 ई नोटिस के कुल 4 लाख 57 हजार रुपए समन शुल्क जमा कराया गया है। परमिट-फिटनेस नहीं होने पर जब्त आटो के चालान जमा होने पर शुक्रवार को 90 वाहन मालिकों ने प्राप्त कर लिए।