इंदौर। एक युवक का बैग अज्ञात बदमाश ने उड़ा लिया, बैग में 60 हजार रुपए रखे हुए थे। वारदात उस समय हुई, जब वह बिस्किट की डिलेवरी देने के लिए निकला था। मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के मालवा मिल की पेढी के सामने का है। फरियादी का नाम पवन पिता पुरुषोत्त अग्रवाल निवासी संचार नगर है। पवन पारलेजी बिस्किट के डिस्ट्रीब्यूटर है। वह कल माल सप्लाई करने के लिए निकले थे। कई जगह माल सप्लाई करने के बाद उन्होंने पैसा भी लिया था। मालवा मिल पेढ़ी के नजदीक एक दुकान पर वह माल सप्लाई करने गए थे तभी उनकी नजर उनके बैग पर गई जिसमें वह पैसा रख रहे थे वह बैग गायब था। उन्होंने परदेशीपुरा थाने पहुंचकर मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस अज्ञात चोर को तलाश रही है। वह यह नहीं बता पाए कि उनका बैग कहां से गायब हुआ था।
इंदौर
60 हजार रुपए से भरा बैग उड़ाया
- 19 Jun 2021