इंदौर। ट्रैफिक पुलिस टीम ने ट्रैफिक पुलिस की सभी टीमों ने बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ-साथ रेड लाइट का उल्लंघन ,वाहन चलाते मोबाइल फोन का उपयोग, बिना न बर/अमानक न बर प्लेट,मोडिफाइड साइलेंसर कर तेज/कर्कश ध्वनि, ब्लैक फिल्म, नो- पार्किंग आदि बेकायदा वाहनों पर कार्यवाही कर 32 बस/उपनगरीय, 210 बाइक, 238 कार, 64 ऑटो रिक्शा, 37 मैजिक/सिटीवेन, सहित अन्य वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 633 चालान किये और समन शुल्क राशि वसूली गई।
आकस्मिक चैकिंग में 41 लंबित ई-चालान वाली स्कूटी जब्त
मंगलवार को कोठारी मार्केट चौराहा पर स्कूटी एमपी-09-एसआर-6495 को रेड लाइट उल्लंघन करने पर जवान द्वारा रोककर गलती बताई गई, तो वाहन चालक पकड़े जाने के डर से भगाने का प्रयास करने लगा । टीम ने रोककर उक्त वाहन की जानकारी यातायात प्रबंधन केंद्र से निकाली, तो पाया कि इस वाहन के रेड लाइट उल्लंघन के 41 ई-चालान लंबित है, जिसका समन शुल्क 20,500 रुपये होता है । वाहन स्वामी द्वारा अब तक समन शुल्क राशि जमा नहीं करते हुए, रेड लाइट का लगातार उल्लंघन किया जा रहा था। जिस पर वाहन को जप्त कर यातायात थाना खड़ा किया गया।
घर-घर पहुंचकर वसूल रहे समन शुल्क
सूबेदार सुमित बिलोनिया एवं आरक्षक राज सिकरवार ने संयोगितागंज थाना क्षेत्र में घर घर जाकर ई-चालानों की तामीली की, एक्टिवा वाहन एमपी09-एस डब्ल्यू -1202 का चालान तामील कराने संबंधित पते पर पहुंचे, वाहन चालक के पूर्व के 12 ई-चालान पेंडिंग पाए गए जिस पर समन शुल्क राशि 6000 रुपये मौके पर ही भरवाई गई। कार एमपी 09 डब्ल्यू सी-8809 के 5 ई-चालान की समन शुल्क राशि 2,500 रुपये,कार एमपी 09 वीडी 1856 के 7 ई-चालान की समन शुल्क राशि 3,500 रुपये,कार एमपी 09 सी जेड 7215 के 6 ईचालान 3000,कार एमपी 09 सीपी 9231 के 6 ई-चालान की समन शुल्क राशि 3,000 रुपये, बस एमपी 09 एफए 7441 का 1 ई-चालान की समन शुल्क राशि 500 रुपये,बस एमपी 09 एफए 5817 के 2 ई-चालान की समन शुल्क राशि 1,000 रुपये, एक्टिवा एमपी 09 एस क्यू 1202 के 12 ई-चालान की समन शुल्क राशि 6,000 रुपए,एक्टिवा एमपी 09 यूवी 4214 के 6 ई-चालान की समन शुल्क राशि 3,000 रुपये। इसी प्रकार 80 अन्य ई-चालानो की तामीली कर, 46 ई- चालानो का समन शुल्क राशि 24,500 रुपये वसूली गयी ।
हूटर वाली गाड़ी नहीं रोकी लेकिन
टीम ने व्हाइट चर्च चौराहा पर विशेष अभियान चलाकर नियमो के उलंघ्घन करने वालो पर कार्यवाही के दौरान जीपीओ सिग्नल की तरफ से आ रही हूटर व ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, तो वाहन चालक द्वारा गाड़ी ना रोकते हुए गीता भवन की ओर आगे बढ़ गया। वायरलेस पर प्रसारण कर गीताभवन चौराहों पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रही टीम ने उक्त वाहन को रोककर कार्यवाही की। व्हाइट चर्च चौराहा पर अनाधिकृत हूटर और ब्लैक फिल्म के लिए 3,500 रुपये का जुर्माना कर समन शुल्क राशि वसूली गयी। व्हाइट चर्च पर गलत पार्क, अमानक नंबर प्लेट, संकेत उल्लंघन, ब्लैक फिल्म आदि धाराओं में 46 से अधिक चालान कर लगभग 26,000 रुपये समन शुल्क राशि जमा की गई। खजराना में ट्रैफिक पुलिस टीम ने बेकायदा नंबर प्लेट और अन्य नियम तोडऩे वालों के 26 चालान बनाए।
इंदौर
633 चालान किये और समन शुल्क राशि वसूली
- 30 Mar 2022