इंदौर। रावजी बाजार पुलिस 642 मोबाइल बरामद करने के मामले में जल्द ही आरोपियों की संख्या बढ़ाएगी। मामले में पकड़े गए टिंकू उर्फ मोहित और वरुण ने रिमांड के दौरान अन्य साथियों के नाम कबूले हैं। इसमें जेल रोड की एक मोबाइल दुकान पर काम करने वाले असलान का नाम भी सामने आया है।
मोबाइल रैकेट के सरगना जितेंद्र वासवानी की गिरफ्तारी के बाद से असलान फरार है। उसकी लोकेशन अभी राजस्थान मे मिली है। क्राइम ब्रांच जितेंद्र के फ्लैट से मोबाइल बरामद कराने वाले शुभम की भी सरगर्मी से तलाश में जुटी है। इस मामले में करीब आधा दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी होना है।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया की टीम ने 642 मोबाइल की जांच आगे बढ़ाते हुए दो मुख्य सरगना जॉनी उर्फ जितेन्द्र वासवानी और उसके साथी टिंकू उर्फ मोहित और वरूण के साथ एक अन्य साथी जीतू को पकड़ा है। इस मामले में असलान शेख और शुभम की गिरफ्तारी होना बाकी है। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में टिंकू ने असलान का नाम बताया था। वह पुलिस के लिए मुखबिरी का काम भी करता है।
जेल रोड पर एक मोबाइल दुकान पर काम करने वाला असलान ट्रक कटिंग के मोबाइल टिंकू को देता है। जिसे टिंकू ठिकाने लगाने के लिए व्यापारी जॉनी को देता था। असलान को पकडऩे के लिए क्राइम ब्रांच ने दबिश दी थी। लेकिन उसे जानकारी लग गई। इसके बाद वह राजस्थान भाग गया। यहां पहुंचकर उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया।
देवास के कंजर को पकड़ा,अफसरों तक पहुंची बात
असलान के क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों से जुड़े होने की बात भी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच के सिपाही ने उसकी मदद से देवास के कंजर गिरोह के मेंबर अंकुश हाड़ा को पकड़ा था। क्राइम ब्रांच ने उससे 36 मोबाइल और कार जब्त किए। लेकिन अंकुश हाड़ा को छोड़ दिया था। क्राइम ब्रांच के अफसरों तक जब यह बात पहुंची तो उन्होंने इस मामले में कुछ पुलिसकर्मियों को लेकर जांच बैठाई है।
मोबाइल पकड़ाने वाले शुभम की तलाश
जॉनी के यहां रावजी बाजार पुलिस ने शुभम को ले जाकर दबिश दी थी। शुभम ने ही जॉनी का ठिकाना बताया। लेकिन शुभम के पहुंचने के पहले जॉनी ने अपने भाई प्रिंस को शुभम के पकड़ाने की जानकारी दे दी। इसके बाद प्रिंस अपने एक साथी के साथ माल ठिकाने लगाने पहुंचा। जब क्राइम ब्रांच अंदर घुसी तो सिपाही प्रिंस और उसके साथी के पीछे भागे। इस बीच शुभम मौका देखकर फरार हो गया। क्राइम ब्रांच शुभम की जानकारी निकालने में लगी है। उससे और जानकारी मिल सकती है।
मुंबई पुलिस कर सकती है पूछताछ
इंदौर क्राइम ब्रांच ने जॉनी के यहां से जो माल जब्त किया था, उसमें अधिकतर माल मुंबई का है। क्राइम ब्रांच ने जब इस मामले में जानकारी निकाली तो मुंबई पुलिस से बात हुई। मुंबई पुलिस मोबाइल को लेकर जॉनी से पूछताछ करने इंदौर आ सकती है। सोमवार को टिंकू को कोर्ट में पेश किया गया। इधर जॉनी 27 सिंतबर तक रिमांड पर है।
इंदौर
642 मोबाइल पकड़ाने के बाद लगातार बढ़ रही आरोपियों की संख्या
- 26 Sep 2023