Highlights

इंदौर

643 वाहनों पर की चालानी कार्रवाई

  • 13 Apr 2022

इंदौर। डीसीपी महेश चंद जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यातायात प्रबंधन जोन,बीट क्षेत्र के चौराहों पर बेहतर यातायात प्रबंधन का कार्य करते हुए, क्यूआरटी -टीम के साथ उन चिन्हित मार्गो, चौराहों पर पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात प्रबंधन का कार्य करे, जिन चौराहों पर वाहन चालकों द्वारा अक्सर रेड लाइट का उल्लंघन किया जाता है। ऐसे चौराहों पर जीरो टोलरेंस अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करें। शैक्षणिक संस्थानों के वाहनो पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए लंबित समस्त ई-चालानों की जानकारी निकलवाए और मौके पर ही पुराना सारा हिसाब बराबर करें। सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने बेकायदा वाहनों के 643 चालान बनाए।
सभी टीमों ने बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ-साथ रेड लाइट का उल्लंघन, वाहन चलाते मोबाइल फोन का उपयोग, बिना न बर/अमानक न बर प्लेट,मोडिफाइड साइलेंसर कर तेज/कर्कश ध्वनि, ब्लैक फिल्म, नो- पार्किंग आदि  यातायात के नियमो का उलंघ्घन करने पर कार्यवाही के दौरान शेक्षणिक/उपनगरीय/सिटी बसो के 85, कार/जीप के 210, बाइक के 180, ऑटो रिक्शा के 89, मैजिक/सिटीवेन 29 सहित अन्य वाहनों के चालान बनाकर समन शुल्क राशि वसूली गई।
स्कूल और कालेज बसों पर कार्रवाई
मंगलवार को स्कूल/कॉलेज बस की चेकिंग के तहत छत्रीपुरा यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र की प्रभारी सूबेदार मोहिनी गोयल ने टीम के साथ क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में जाकर स्कूल/कॉलेज बसों को चेक किया गया, जिसमे एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल की 20 बसों के 47 आरएलवीडी के ई-चालान का समन शुल्क 23,500 रुपये वसूला गया । आजादनगर/तिलकनगर यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार राजेंद्र सिंह चौहान व टीम ने चमेली देवी कॉलेज की 9 बसों के पेंडिंग 37 ई-चालान मौके पर भरवाए व 18,500 रुपए समन शुल्क वसूला गया ।
ट्रैफिक बाधित करने वाले वाहनों के चालान
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अनिल पाटीदार, सहायक पुलिस आयुक्त हरि सिंह रघुवंशी की उपस्थिति में क्यूआरटी टीम 5 द्वारा भवरकुआं चौराहा से टावर चौराहा के मध्य पैदल पेट्रोलिंग कर नो- पार्किंग में खड़े यातायात को बाधित कर रहे वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गयी। भवरकुआँ और टॉवर चौराहा, भोलाराम उस्ताद मार्ग पर मोडिफाइड साइलेंसर तेज/कर्कश ध्वनि 6 बुलेट गाडिय़ों पर कार्यवाही,  रेड लाइट का उल्लंघन करने वाले वाहनों, अमानक नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म आदि वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए समन शुल्क राशि वसूली । टीम द्वारा आईटी पार्क चौराहा, चोइथराम चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य करते हुए अनावश्यक बस खड़ी कर यातायात को बाधित करने पर कार्रवाई की गई। 30 वाहनो पर कार्यवाही कर 15,250 रुपये समन शुल्क राशि वसूली गयी।

बेटे के सम्मान को देख मां की आंखों से छलकी खुशी
यातायात प्रबंधन मित्र योजना से जुड़कर राकेश चौहान द्वारा चंदननगर चौराहा पर शाम 7 बजे से 10 बजे तक अपार उर्जा एवं समर्पण भाव से यातायात प्रबंधन मे सहयोग कर शहर के यातायात को सुगम, सुरक्षित, सुखद बनाने मे अपनी सराहनीय सहभागिता प्रदान की जा रही है। डीसीपी ट्रैफिक महेश चंद जैन  द्वारा राकेश चौहान को 'यातायात प्रबंधन मित्र ऑफ द वीक'बनाया गया। स मान न्यू कंट्रोल, रूम पलासिया पर किया गया।  स मान कार्यक्रम में उनकी माता जी भी मौजूद रही, बेटे का स मान होते देख माँ की आंखे खुशी से नम हो गयी। उल्लेखनीय है कि यातायात प्रबंधन मित्र योजना से 280 जि मेदार नागरिक जुड़कर शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात प्रबंधन में अपनी अमूल्य सहभागिता प्रदान कर रहे है।