इंदौर। सच्चिदानंद सत्संग सेवा समिति के तत्वावधान में परदेशीपुरा स्थित गेंदेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग मंदिर से 65 यात्रियों को देव दर्शन तीर्थ यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाकर सनातन संस्कृति एवं आध्यात्मिक मंच के अध्यक्ष सीए विजय गोयनका एवं सचिव निरंजन पुरोहित ने बिदाई दी। समाजसेवी ओमप्रकाश शर्मा एवं जगदीश गुप्ता विशेष अतिथि थे। इस तीर्थ यात्रा में सभी आयु वर्ग के श्रद्धालु मेहरवाली शारदा मैया, चित्रकूट, प्रयाग, काशी विश्वनाथ, अयोध्या राम जन्मभूमि के दर्शन करते हुए बौद्ध गया, गौरखपुर, पशुपतिनाथ नेपाल, बैजनाथ धाम, कोलकाता, गंगा सागर, जगन्नाथपुरी, अमरकंटक ओंकारेश्वर होते हुए 18 दिनों बाद इंदौर लौटेगी। इस धार्मिक यात्रा में सभी श्रद्धालु 45 तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे। यात्री संयोजक सुरेश भामरे, मनोहर घोंदे, गोवर्धन बकड़िया एवं श्याम दखड़े ने प्रारंभ में तीर्थ यात्रियों एवं अतिथियों का स्वागत किया।
इंदौर
65 श्रद्धालु 18 दिनों के लिए 45 तीर्थों की यात्रा पर हुए प्रस्थित
- 05 Jan 2024