गुमला. जैसे-जैसे टमाटर और अदरक दाम महंगा होता जा रहा है. वैसे-वैसे टमाटर और अदरक के चोरी होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. एक बार फिर भारी मारा में टमाटर और अदरक को चुरा लिया गया है. मामला झारखंड के गुमला का है. यहां पर 66 दुकानों के ताले तोड़े गए और उनमें रखे टमाटर और अदरक चोरी कर लिया गया है. साथ ही चोरी करने वालों में 2 लाख रुपए कीमत के इलेक्ट्रोनिक तोल कांटे भी चोरी कर लिए हैं.
दरअसल, गुमला शहर के सदर थाना क्षेत्र के बड़ा दुर्गा मंदिर रोड टंगरा सब्जी मार्केट मौजूद है. 5 तारीख की रात को चोरी की घटना को बदमाशों में अंजाम दिया. सुबह जब दुकानदार मंडी पहुंचे तो उनके होश ही उड़ गए. 66 दुकानों के ताले चटके हुए थे. दुकानों में मौजूद सब्जियां, तौल कांटे और दूसरा सामान गायब था.
चोर इन दुकानों से करीब 50 किलो टमाटर, 10 किलो अदरक सहित दूसरी अन्य सब्जियों सहित 2 लाख की कीमत के तौल कांटे चोरी करके फरार हो गए. चोरी की घटना के बाद दुकानदारों में गुस्सा गए और उन लोगों ने मंडी बंद का ऐलान कर दिया. जमकर हंगामा मचाया और जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे.
घटना की सूचना मिने पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने दुकानदारों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. सदर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने कहा कि चोरों की तलाश की जा रही है. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को तलाशा जा रहा है. जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा.
साभार आज तक
गुमला
66 दुकानों के चटकाए चोरों ने ताले, टमाटर और अदरक चुरा लिए
- 07 Aug 2023