भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मप्र की 29 लोकसभा सीट के लिए बनाए गए ऑब्जर्वर की मंगलवार को पहली बैठक हो रही है। सुबह 9.40 बजे से यह बैठक भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर हो रही है।
लोकसभा प्रभारियों के साथ बैठक कांग्रेस संगठन के राष्ट्रीय इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल, PCC चीफ कमलनाथ और इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला कर रहे हैं।
आज शाम को दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी है। BJP की तरह कांग्रेस भी हारी हुई विधानसभा सीट पर पहले उम्मीदवार घोषित करने की तैयारी कर रही है। पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने लंबे समय से हार में जा रहीं 66 सीट पर दौरे कर अपनी रिपोर्ट और उम्मीदवारों के नामों का पैनल कमलनाथ को दिया है। इन नामों की सर्वे के डाटा से मैचिंग की जाएगी। इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इन सीट्स के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी।
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों द्वारा दिए गए नामों का भी मिलान किया जाएगा। सर्वे, दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट और जिलों से आए नामों में जो भी नाम मैच करेंगे, उन्हें पहली लिस्ट में उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है।
भोपाल के लिए असम से तीन बार के विधायक रेकुबददीन अहमद
ऑब्जर्वर के प्रभार अलग-अलग राज्यों के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सौंपे गए हैं। इनमें भोपाल लोकसभा के अंतर्गत आने वाली सातों विधानसभा सीटों का प्रभारी असम से तीन बार के कांग्रेस विधायक रेकुबद्दीन अहमद को बनाया गया है। गुजरात में पूर्वनेता प्रतिपक्ष रह चुके परेश धनानी और वरिष्ठ नेता प्रकाश जोशी को जबलपुर और ग्वालियर लोकसभा का ऑब्जर्वर बनाया गया है। मोहन जोशी इंदौर के ऑब्जर्वर हैं।
भोपाल
66 सीट पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है कांग्रेस, भोपाल में कांग्रेस के ऑब्जर्वर की पहली बैठक; दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग
- 12 Sep 2023