Highlights

इंदौर

698 वाहन चालकों के लायसेंस सस्पेंड होंगे

  • 19 Oct 2021

इंदौर। ट्रैफिक पुलिस ने लाल लाइट लांघकर निकलने वाले 546, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले के 79, मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने वालों के 73 चालन बनाए हैं। एक से 30 सितंबर तक की गई इस कार्रवाई के अलग-अलग धाराओं में चालान बनाने के बाद अब ट्रैफिक पुलिस म.प्र. शासन के परिवहन विभाग से ऐसे वाहन चालकों के लायसेंस सस्पेंड करने के लिए कार्रवाई करवा रही है। इंदौर में सबसे ज्यादा ड्रायवर दुपहिया कारें या ट्रक, मिनी ट्रक और नगर सेवा चलाते समय बात करते हुए हादसों को न्यौता देते हैं। ऐसे लोग किसी दूसरे से टकरा जाने पर दादागिरी करने से भी बाज नहीं आते हैं। गाड़ी चलाते चलाते गुटखा तंबाकू थूककर पीछे आ रहे लोगों पर गंदगी का स्प्रे करने वालों के चालान तो नगर निगम ने बनाना ही बंद कर दिया है। केवल कोरोना महामारी के दौरान ही ऐसे लोगों के चालान बनाए जाते थे अब ऐसे लोग स्वच्छंदता के साथ थूकते हैं।